35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परदे से सज जाये घर आपका

परदे से सज जाये घर आपकाफेस्टिव सीजन को देखते हुए बाजार में कई ब्रांड्स के आकर्षक परदे मौजूदलाइफ रिपोर्टर पटना दीवाली की खरीदारी तो थमने का नाम नहीं ले रही है. बाजार में हर तरफ लोग अपनी मनपसंद चीजों की खरीदारी में जुटे हैं. दीवाली में घर को नया लुक जो देना है. घर की […]

परदे से सज जाये घर आपकाफेस्टिव सीजन को देखते हुए बाजार में कई ब्रांड्स के आकर्षक परदे मौजूदलाइफ रिपोर्टर पटना दीवाली की खरीदारी तो थमने का नाम नहीं ले रही है. बाजार में हर तरफ लोग अपनी मनपसंद चीजों की खरीदारी में जुटे हैं. दीवाली में घर को नया लुक जो देना है. घर की सजावट में कोई कमी नहीं आनी चाहिए, इसलिए घर को आकर्षक लुक देने के लिए लोगों में होड़ लगी है. दीवाली की खरीदारी में हर कोई जुटा है. घर को डेकोरेट करने के लिए एक से बढ़ कर एक बेहतरीन डिजाइन के प्रोडक्ट्स खरीदे जा रहे हैं. महिलाओं की बात करें तो उनकी खरीदारी तो थमने का नाम नहीं ले रही है. किचन प्रोडक्ट्स के बाद अब महिलाएं अपने ड्राइिंग रूम को सजाने में जुटी हैं. ड्राइिंग रूम को नया लुक देने के लिए महिलाएं डिजाइनर परदे, डिजाइनर कुसन कवर की खरीदारी में लगी हैं. ड्राइिंग रूम में परदे, कुसन सेट इन सब पर सबसे पहले लोगों की नजर पड़ती है. कहीं-न-कहीं ड्राइिंग रूम को डेकोरेट करना पहली प्राथमिकता होती है, क्योंकि ड्राइिंग रूम में मेहमान का आना-जाना रहता है. इसलिए सभी अपने ड्राइिंग रूम को सजाने में लगे रहते हैं. एक से बढ़ कर एकइस कारण हर काेई ड्राइिंग रूम को डेकोरेट करने में लगा रहता है. परदे और कुसन कवर, इन सब का कलेक्शन चाहिए तो एसपी वर्मा रोड स्थित एक शॉप में एक से बढ़ कर एक बेहतरीन परदे एवं कुसन के कलेक्शन मौजूद हैं. यहां काफी आकर्षक, डिजाइनर एवं कलरफुल परदे मौजूद हैं. पॉलिस्टर, सिल्क, लिलन, टेरीकॉटन के कपड़ों में काफी सुदंर फेवरिक के परदे मिल रहे हैं. इन कपड़ों में वाेलवेट, जड़ी, चंदेरी, एपलिक का कढ़ाई र्क किया गया है. काफी रिजनेवल प्राइस में डिजाइनर परदे खरीद सकते हैं. वही टिसु फेवरिक में दो डिजाइन के परदों की भी काफी डिमांड है. इन ब्रांड्स के मिल रहे परदेडी-डेकोर- टेक्सचर-फॉरऑल – जीएम- विस्को परदे की कीमत सिल्क परदा एक दरवाजे के लिए – 1500 रुपये पॉलिस्टर परदा एक दरवाजे के लिए – 1678 रुपयेलीलन परदा एक दरवाजे के लिए – 1750 रुपयेटिसु फेवरिक परदा एक दरवाजे के लिए – 350- 500 रूपये इंबॉडरी कुसन- 850 रुपयेसिल्क कुसन- 900 रुपये फिलर कुसन- 1300 रुपये फेस्टिवल के समय लाेगों की ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. इसका मुख्य कारण यह देखा गया है कि फेस्टिवल में लोग घर को नया लुक देना चाहते हैं. लोगों की डिजाइन को देख कर भी बुकिंग करवायी जाती है. वहीं फेस्टिव सीजन में 10 से 15 प्रतिशत की छूट भी मिलती है. ठंड के मौसम के कारण ज्यादातर लोग पॉलिस्टर कपड़े में परदे खरीदते हैं. संजय खन्ना, दुकानदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें