पटना : शहर में फिर से जेंट्स पार्लर में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा शुरू हो चुका है. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब बोरिंग रोड के कुमार टावर के पिछले हिस्से में दुकान संख्या 20 में पुलिस ने छापेमारी की. रविवार की शाम बुद्धा कॉलोनी व कोतवाली थानाें की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारा. वहां से सेक्स रैकेट में संलिप्त चार युवतियां व एक ग्राहक व्यवसायी ऋषभ सिंह (जगदेव पथ) को पुलिस ने पकड़ा.
दुकान के अदंर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गयी है. सरगना अशोक कुमार (पुनाईचक) फरार होने में सफल रहा. वह पहले भी जेल जा चुका है और जिस दुकान में यह रैकेट चल रहा था, उसे वर्ष 2013 में सील किया जा चुका है. उस समय भी पुलिस ने तीन युवतियों को पकड़ा था और उस समय सरगना अशोक को भी गिरफ्तार किया गया था तथा दुकान का नाम रीगल जेंट्स पार्लर था.
मकान मालिक पर कार्रवाई करेगी पुलिस : कोर्ट के आदेश पर दिसंबर, 2014 में दुकान को खोला गया था. अशोक ने वहां चार माह पूर्व से फिर से गोरखधंधा शुरू कर दिया. बुद्धा कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया है. अशोक यहां किराये पर लेकर जेंट्स पार्लर चला रहा था. सूत्रों की मानें ताे पुलिस इस बार मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई करने के मूड में है. थानाध्यक्ष मनोज मोहन ने बताया कार्रवाई की जा रही है.
पटना सिटी की हैं युवतियां
सभी युवतियों की उम्र 20 से 25 साल है और ये सभी पटना सिटी के सुलतानगंज, गायघाट, रानीघाट इलाकों की रहनेवाली हैं. दो युवतियां पहले से ही इस धंधे में थीं और दो रविवार को ही यहां पहुंची थीं. अचानक पुलिस की छापेमारी के बाद उन सभी की हालत खराब थी.
आपत्तिजनक स्थिति में था
पुलिस जब दुकान के अंदर प्रवेश की, तो ग्राहक ऋषभ सिंह आपत्तिजनक स्थिति में मिला. इसके बाद पुलिस के समक्ष सारी कहानी सामने आ गयी. बताया जाता है कि बाल या दाढ़ी बनाने के नाम पर यह गोरखधंधा किया जा रहा था और 1000 से 1500 रुपये लिये जा रहे थे.
पंडित जी गिरते-पड़ते भागे
जिस समय पुलिस ने छापेमारी की, उस समय एक पंडित जी प्रतिदिन की तरह पूजा कराने के लिए वहां गये थे. लेकिन, जैसे ही पुलिस के आने का हल्ला उड़ा, वैसे ही पंडित जी वहां से निकल लिये. वे वहां से दौड़ कर कुमार टावर के अगले हिस्से के अंदर भागे. इसे लेकर भी लोगों में चर्चा थी.