27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयोग या साजिश: पहले दिन चेन खींची, दूसरे दिन युवती को ही खींचने की कोशिश

पटना : एक युवती के साथ दो अलग-अलग तारीख को छिनतई व छेड़खानी की घटना हुई है. एसबीआइ के मुख्य शाखा गांधी मैदान के पास उसके गले से चेन खींच ली गयी, जबकि भाई के साथ घर लौटते वक्त चिड़िया खाना गेट नंबर एक के पास उसे बाइक से खींचने की काशिश की गयी. घटना […]

पटना : एक युवती के साथ दो अलग-अलग तारीख को छिनतई व छेड़खानी की घटना हुई है. एसबीआइ के मुख्य शाखा गांधी मैदान के पास उसके गले से चेन खींच ली गयी, जबकि भाई के साथ घर लौटते वक्त चिड़िया खाना गेट नंबर एक के पास उसे बाइक से खींचने की काशिश की गयी. घटना के बाद भाई ने पीछा किया, इस बीच आरोपितों ने एक दूसरी युवती से भी छेड़खानी की और राजवंशी नगर की तरफ भाग गये. दोनों मामलों में एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कदमकुआं क्षेत्र के मछुआ टोली की रहनेवाली पीड़िता राजा बाजार में एक रेडिमेड कपड़े के शो रूम में मैनेजर के पद पर तैनात है. 29 अक्तूबर की रात वह अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रही थी. इस दौरान बाइक (यामहा ) सवार दो युवक उसका पीछा करने लगे. चिड़ियाखाना गेट नंबर एक के पास युवती को बाइक से खींचने की काेशिश की गयी. इस दौरान युवती ने शोर मचाया, तो भाई ने बाइक रोक दी. इसके बाद वह बदमाशों का पीछा करने लगा. इस दौरान युवकों ने एक अन्य युवती से भी छेड़खानी की और तेज रफ्तार से राजवंशी नगर की तरफ भाग निकले.

जानकारी के अनुसार बाइक पर पीछे बैठा युवक ब्लू कलर का फुल टी शर्ट पहने हुआ था. घटना रात के 8.02 बजे से लेकर 8.13 बजे के बीच हुई है. पीड़िता का भाई ने बताया कि दो घटनाओं के हो जाने से हमलोग दहशत में हैं. पुलिस भी मामले पर ध्यान नहीं दे रही है.

पहली घटना : 12 अक्तूबर
पहली घटना 12 अक्तूबर की है. युवती जब गांधी मैदान एसबीआइ की मुख्य शाखा के पास से जा रही थी तभी उचक्कों ने उसके गले से चेन खींच ली थी. उस दिन भी वह अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रही थी. उसके भाई ने बताया कि वह रोज रात को बाइक से उसे राजा बाजार से लाने के लिए जाता है. इसकी प्राथमिकी गांधी मैदान थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

दूसरी घटना : 29 अक्तूबर
दुर्भाग्य है या कुछ और, दूसरी घटना भी उसी युवती के साथ हुई. यह घटना 29 अक्तूबर को हुई. इस बार भी वह बाइक से भाई के साथ ही जा रही थी. चिड़ियाखाना के पास उसे युवकों ने बाइक से खींचने का प्रयास किया. इस संबंध में युवती का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज चेक किया जाये, तो बदमाशों की पहचान हो सकती है. प्राथमिकी शास्त्री नगर थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस केवल कार्रवाई का आश्वासन दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें