18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी सेक्टरों के पदाधिकारी आज करेंगे घाटों का निरीक्षण

पटना : पटना में छठ पर्व के बेहतर आयोजन के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है. जिले के सभी 88 घाटों को 18 सेक्टर में बांट दिया गया है और सभी सेक्टर के लिए सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है. डीएम डॉ प्रतिमा ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक […]

पटना : पटना में छठ पर्व के बेहतर आयोजन के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है. जिले के सभी 88 घाटों को 18 सेक्टर में बांट दिया गया है और सभी सेक्टर के लिए सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है.
डीएम डॉ प्रतिमा ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक कर सेक्टर पदाधिकारियों से एक नवंबर को छठ घाटों का निरीक्षण करने को कहा है. ये घाटों की वस्तुस्थिति को लेकर रिपोर्ट दो तक डीएम को सौंप देंगे. जहाज घाट से गांधी घाट तक बुडको और गांधी घाट से दीदारगंज घाट तक नगर निगम घाटों को बनवाएगा. उन्हें जरूरी कामों को पूरा करने के लिए 13 नवंबर तक का समय दिया गया है.
घाटों पर मेडिकल टीम
सिविल सर्जन पटना के सभी घाटों पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करेंगे. सीएस आपातकाल की स्थिति में आवश्यकतानुसार प्राइवेट हॉस्पीटलों को तैयार करने हेतु अलग से उनके साथ बैठक करेंगे. पीएमसीएच एवं एनएमसीएच के पदाधिकारियों को अपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल परिसर में कन्ट्रोल रूम, पर्याप्त मात्र में दवाओं एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
पेसू के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि घाटों एवं घाटों के लिंक रोड पर जो भी बिजली के ढीले तार एक सप्ताह के अन्दर ठीक करें.
यूरिनल व शेड्स होंगे
पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सभी घाटों पर जगह चिह्नित कर यूरिनल, टवाॅयलेट, हैंडपंप और टेंपररी पब्लिक शेड की व्यवस्था करें. डीएम ने निर्देश दिया कि प्रभावी समन्वय तथा उच्च स्तर पर लिए जा रहे निर्णयों के अनुपालन के लिए सभी सेक्टरों में सभी संबंधित पदाधिकारियों के नाम, मोबाइल नंबर तथा संबंधित कर्मियों की सूची बना लें.
तीन का वेतन रुका
बैठक में भाग नहीं लेने के कारण जिला सहकारिता पदाधिकारी, औषधि निरीक्षक खुर्शीद आलम अौर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कौशल कुमार का वेतन रोक दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें