17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहार से पहले नहीं होगी बोर्ड की बैठक, बढ़ी सकती है मुश्किल

त्योहार से पहले नहीं होगी बोर्ड की बैठक, बढ़ी सकती है मुश्किल – निगम में मेयर व डिप्टी मेयर के पद है खाली, पार्षद किससे कहें अपनी समस्यासंवाददाता, पटनाअगले 15 दिनों में दीपावली और छठ पूजा है. इन दोनों त्योहारों में शहर से लेकर गंगा घाटों तक की साफ-सफाई की व्यवस्था निगम प्रशासन को सुनिश्चित […]

त्योहार से पहले नहीं होगी बोर्ड की बैठक, बढ़ी सकती है मुश्किल – निगम में मेयर व डिप्टी मेयर के पद है खाली, पार्षद किससे कहें अपनी समस्यासंवाददाता, पटनाअगले 15 दिनों में दीपावली और छठ पूजा है. इन दोनों त्योहारों में शहर से लेकर गंगा घाटों तक की साफ-सफाई की व्यवस्था निगम प्रशासन को सुनिश्चित करनी है. लेकिन, निगम में मेयर और डिप्टी मेयर का पद खाली हो गये हैं. इससे निगम प्रशासन को निर्णय लेने में परेशानी हो रही है और वार्ड पार्षद को अपनी समस्या बताने में मुश्किल हो रही है. त्योहार से पहले नहीं हो सकेगी बोर्ड की बैठक दीपावली और छठ पूजा से पहले निगम बोर्ड की बैठक होती थी. इसमें वार्ड पार्षद अपनी समस्या रखते थे, जिसका निगम प्रशासन निदान करता था. साथ ही त्योहार को लेकर बनाये जानेवाली कार्ययोजना को तैयार करने में आसानी होती थी. इस वर्ष चुनाव आचार संहिता लागू है, जिससे बोर्ड की बैठक करनी मुश्किल है. हालांकि, वार्ड पार्षद डिप्टी मेयर सह कार्यकारी मेयर के माध्यम से नगर आयुक्त के सामने अपनी बात पहुंच रहे थे, अब वह भी खत्म हो गया है. कोर्ट में है मेयर का मामला निगम के विपक्षी पार्षदों ने मेयर के खिलाफ 16 जुलाई को लाये गये अविश्वास प्रस्ताव में मेयर अफजल इमाम हार गये थे. इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर 13 अगस्त को हुए मेयर चुनाव में अफजल इमाम को बहुमत मिला था. इसको लेकर विपक्षी पार्षद ने हाइकोर्ट में चैलेंज किया था, जिसकी सुनवाई खत्म हो गयी है और करीब दो माह से फैसला कोर्ट के पास सुरक्षित है. डिप्टी मेयर का हो सकता है चुनाव रूप नारायण मेहता को डिप्टी मेयर पद से हटाये जाने के बाद अब नये डिप्टी मेयर की तलाश शुरू हो गयी है. इसके तहत निगम सचिवालय नगर आवास विकास विभाग को डिप्टी मेयर का चुनाव कराने को लेकर प्रतिवेदन देगा. इस प्रतिवेदन पर राज्य निर्वाचन आयोग डिप्टी मेयर चुनाव की तिथि घोषित करेगा और 40 दिनों के अंदर चुनाव कराया जायेगा. हालांकि, डिप्टी मेयर इस अधिसूचना के खिलाफ हाइकोर्ट भी जा सकते हैं. ऐसे में चुनावी प्रक्रिया में विलंब भी हो सकता है. गौरतलब है कि नगर आवास विकास विभाग ने डिप्टी मेयर को लगातार पांच स्थायी समिति की बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण डिप्टी मेयर को पद से हटा दिया है. इधर, धिसूचना जारी होते ही शनिवार को डिप्टी मेयर ने वाहन के साथ साथ सारी सुविधा नगर आयुक्त को लौटा दिया है. कोटराज्य निर्वाचन आयोग को सूचना दे दी गयी है. आयोग ही चुनाव की तारीख तय करेगा और डीएम को चुनाव कराने का निर्देश देगा. अमृत लाल मीणा, प्रधान सचिव, नगर आवास विकास विभाग क्या कहते हैं वार्ड पार्षदडिप्टी मेयर को असंवैधानिक तरीके से हटाया गया है. नगरपालिका एक्ट में प्रावधान है कि लोक प्रहरी की नियुक्ति के बाद ही इस तरह के कार्रवाई की जा सकती है, लेकिन सरकार ने इसकी नियुक्ति नहीं की. ऐसे में निगम को पंगू बनाने का काम किया गया है. दीपावली-छठ का सिर पर है. अब हम अपनी बात किसके पास रखेंगे. विनय कुमार पप्पू, पूर्व डिप्टी मेयर व वार्ड पार्षद- 28 राजनीतिक साजिश के तहत निगम को पंगु बनाने का काम किया गया है. यह लोकतंत्र की हत्या है. डिप्टी मेयर को गलत तरीके से हटाया गया है. इसको लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. अभी त्योहार का समय है और ऐसे में हम अपनी बात किसके सामने कहेंगे. -दीपक चौरसिया, वार्ड नंबर-दो विकास की गाड़ी रुक गयी है. मेयर व डिप्टी मेयर नहीं होने से स्थायी समिति व निगम बोर्ड की बैठक नहीं होगी. इससे बड़ी समस्या पैदा हो सकती है. सिर पर दीपावली और छठ पूजा है, जिसमें निगम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. संजीव कुमार, वार्ड नंबर-22 मेयर का मामला कोर्ट में है. डिप्टी मेयर का पद खाली हो गया है. इससे बोर्ड की बैठक नहीं हो सकती है. निगम प्रशासन अपनी मरजी से गंगा घाटों की तैयारी करेगा, जिस पर बोर्ड के सदस्यों का नियंत्रण नहीं रहेगा. पिंकी कुमारी, वार्ड नंबर-21 \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें