पटना सिटी की खबरें दो जयंती पर याद आये लौह पुरुष पटना सिटी. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनायी गयी. पाटलिपुत्र नगर विकास समिति की ओर से आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता जयकृष्ण प्रसाद चंद्रवंशी ने की. समारोह में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार चरण सिंह, रामचंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, विकास अग्रहरि, विवेक कुमार सिन्हा, विष्णु प्रसाद सिंह, राजेश चंद्रवंशी, युवराज कुमार आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर, वैश्य जागृति परिषद में भी राजेश साह की अध्यक्षता व ललन गुप्ता के संचालन में जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में संतोष चौरसिया व मनीष समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. स्मृतिपर्व पर याद की गयीं इंदिरा गांधी पटना सिटी. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का स्मृति पर्व शनिवार को मालसलामी चौक प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से मनाय गया.अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने की. कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार राजन, पूर्व विधान पार्षद विजय शंकर मिश्र, डॉ विनोद अवस्थी, डॉ निखिल मेहता, जयंत प्रसाद, राजू गुप्ता, प्रेम प्रसाद आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. इधर, हमाम पर भी ऑल इंडिया जामियातुस सब्बाग रंगरेज ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजी अहमद सिद्दीकी की अध्यक्षता व कांग्रेस के संगठन सचिव शारिफ अहमद रंगरेज के संचालन में स्मृति पर्व मनाया गया. शिक्षा के लिए चलेगा अभियान पटना सिटी. पटना शहरी क्षेत्र के स्लम बस्ती में रहनेवाले बच्चों के लिए शिक्षा के लिए प्रथम संस्था अभियान चलायेगी. समन्वयक राजेश कुमार पांडे ने बताया कि संस्था के 83 सदस्य एक हजार 710 बस्ती में तीन से आठ वर्ग में नामित बच्चों व सात से 14 वर्ष के विद्यालय नहीं जानेवाले बच्चों को पढ़ने के लिए बस्ती में कक्षा का संचालन करेंगे. इसमें आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व विद्यालय के शिक्षकों का भी सहयोग लिया जायेगा. चोरी का सामान बरामद, आरोपित ने जहर खा दी जान थाना पहुंच करने लगा उलटी पुलिस ने अस्पताल में कराया भरती इलाज के दरम्यान मौत, पोस्टमार्टम को ले परिजनों का हंगामा सेवानिवृत्त अधिकारी ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी प्रतिनिधि, पटना सिटी अगमकुआं थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर टीवी टावर के समीप पानी टंकी के पास झोंपड़पट्टी में रहनेवाले चोरी के आरोपित 25 वर्षीय रुदल सहनी ने जहर जान दे दी. हालांकि, जहर खाकर थाना पहुंचे आरोपित ने वहीं उलटी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भरती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम कराने को लेकर परिजन व पुलिस के बीच कहा-सुनी व हंगामा की स्थिति अस्पताल में बनी. क्या है मामला मामला यह है कि महात्मा गांधी नगर टीवी टावर मुहल्ले में रहनेवाले सेवानिवृत्त अधिकारी यश मिश्र ने लैपटॉप व मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कराया था. सिटी एसपी पूर्वी सायली धूरत सबला राम व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को यश मिश्र ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अनुसार दर्ज प्राथमिकी के बाद मामले में तफतीश शुरू की गयी. इसी क्रम में शुक्रवार की शाम मोबाइल में लगे चिप्स के आधार पर झोंपड़पट्टी में रहनेवाले परमेश्वर सहनी की झोंपड़ी से मोबाइल व लैपटॉप बरामद हुआ. परिजनों ने पूछताछ में बताया कि यह रुदल का है. इसके बाद आरोपित युवक रुदल सहनी को थाना बुलाया गया. परिजनों की मानें, तो पुलिस रुदल की बहन को भी पूछताछ के लिए थाना लेकर चली आयी. जहर खाकर पहुंचा थाना थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित रुदल शुक्रवार की शाम मां के साथ थाना पहुंचा और वह थाना के बाहर उलटी करने लगा. पूछताछ में बताया कि उसने जहर खा लिया है. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस उसे उपचार के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल लेकर गयी. जहां इलाज के क्रम में शनिवार की सुबह में उसकी मौत हो गयी. परिजनों का फूटा गुस्सा अस्पताल में इमरजेंसी के बाहर परिजनों का गुस्सा रुदल की मौत के बाद फूट पड़ा. आक्रोशित परिजन शव को अपने साथ ले जाना चाहते थे, जबकि पुलिस पोस्टमार्टम कराना चाहती थी. इस दौरान पुलिस से कहा-सुनी व हंगामा की स्थिति बन गयी. इस दरम्यान दूसरे थाना की पुलिस को भी बुलाया गया. हालांकि, बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा. जहां सुरक्षा व्यवस्था के बीच शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा गया. सिटी एसपी पूर्वी सायली धूरत सबला राम व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला ने बताया कि मामले में छानबीन चल रही है. अधिकारियों ने पूछताछ के लिए बहन को थाना लाने की बात से भी इनकार किया. सभा कर दी श्रद्धांजलि पटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में कार्यरत कर्मचारी जोगिंदर राम की मौत उपचार के दरम्यान अस्पताल के मेडिसिन विभाग में हो गयी. उसकी मौत के बाद शनिवार को कर्मचारियों की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. सभा अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार समेत अन्य शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की. चित्रगुप्त मंदिर में बैठक आज पटना सिटी. दीवान मुहल्ला नौजर घाट स्थित आदि चित्रगुप्त मंदिर में रविवार को मंदिर प्रबंधक समिति की बैठक होगी. इसकी जानकारी देते हुए प्रधान सचिव सुदामा सिन्हा ने बताया कि बैठक में चित्रगुप्त पूजा व प्रतिमा विसर्जन के साथ अन्य कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जायेगी. संसाधन संपन्न व अपग्रेड होगा काॅलेज पटना सिटी. गुजरी बाजार स्थित ओरियंटल काॅलेज को अपग्रेड किया जायेगा. प्राचार्य डॉ फैज अहमद ने बताया कि काॅलेज के पुस्तकालय, जिम, छात्र-छात्राओं के लिए कॉमन रूम व सेमिनार हाल समेत अन्य तरह की सुविधाएं मिलें, इसके लिए संसाधन संपन्न बनाने व अपग्रेड करने का कार्य चल रहा है. प्राचार्य की मानें , तो एनएसी (नेशनल एसेसमेंट एप्रिवेशन काउंसिल) की टीम भी व्यवस्था का जायजा लेनेवाली है.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें दो
पटना सिटी की खबरें दो जयंती पर याद आये लौह पुरुष पटना सिटी. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनायी गयी. पाटलिपुत्र नगर विकास समिति की ओर से आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता जयकृष्ण प्रसाद चंद्रवंशी ने की. समारोह में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement