जयंती पर याद किये गये सरदार पटेलपटना. प्रदेश भाजपा कार्यालय में शनिवार को देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 140वीं जयंती मनायी गयी. मौके पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रमा शंकर कटेरिया व महिला मोरचा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विजया, संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, विधान पार्षद संजय मयूख, विधायक संजय टाइगर व कुसुम लता सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. राजद-जदयू ने पटेल की मनायी जयंतीराजद के राज्य कार्यालय में भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व भारतरत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में राजद के पदाधिकारियों ने लौह पुरुष के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं जदयू के प्रदेश कार्यालय में भी सरदार पटेल की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर पार्टी के नेताओं ने श्रद्धा-सुमन अर्पित की.राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने दी श्रद्धांजलि पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी को पुण्यतिथि और सरदार बल्लभ भाई पटेल को जयंती पर याद किया गया. राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के परिसर में पूर्व पीएम स्व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि दी. वहीं, सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर चितकोहरा रेलवे पुल के पास पटेल चौक पर राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अवसर पर डीएम प्रतिमा एस वर्मा, एसएसपी विकास वैभव समेत अन्य सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता आदि मौजूद थे. कांग्रेस ने मनायी इंदिरा की शहादत दिवस व पटेल की जयंतीकांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में स्व. इंदिरा गांधी का शहादत दिवस और सरदार पटेल की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. सदाकत आश्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, सांसद बी़ हनुमंत राव, चंदन बागची, सुबोध कुमार सहित कई नेताओं ने माल्यार्पण किया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने पूर्णिया में इंदिरा गांधी की शहादत दिवस मनाया़ एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवसएनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक केएस गर्बयाल ने कर्मियाें को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी. मौके पर जीएम(वित्त)एन मधुसूदन, जीएम(सी एंड एम) ए के बंदोपाध्याय उपस्थित थे़ राष्ट्रीय एकता पर रेलवे ने किया रन फाॅर यूनिटी का आयोजनपटना. दानापुर मंडल की ओर से सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर रन फॉर यूनिटी के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी. दानापुर मंडल के डीआरएम आरके झा ने हरी झंडी दिखा कर रेलकर्मचारियों, अधिकारियों व स्काउट गाइंड के छात्रों को रवाना किया. मंडल के जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि 3000 मीटर तक निकाली गयी इस जागरूकता रैली के अलावा पटना जंकशन पर सफाई अभियान चलाया गया, इसमें सनातन सेवा ट्रस्ट ने अपना योगदना दिया. इस मौके पर एडीआरएम अतुल प्रियदर्शी, गरिमा श्रीवास्तव आदि अधिकारी मौजूद थे. पीयू एनएसएस ने मनायी पटेल जयंतीपटना विश्वविद्यालय के नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) द्वारा आर्ट कॉलेज में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डाॅ अमिता जायसवाल, डॉ पुष्पा सिन्हा, डॉ अर्चना कटियार, डॉ बिनय कुमार विमल, डॉ किरण माला, अतुल आदित्य पांडे समेत कई लोग मौजूद थे. इसके अतिरिक्त पटना लॉ काॅलेज में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जयंती पर याद किये गये सरदार पटेल
जयंती पर याद किये गये सरदार पटेलपटना. प्रदेश भाजपा कार्यालय में शनिवार को देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 140वीं जयंती मनायी गयी. मौके पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रमा शंकर कटेरिया व महिला मोरचा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विजया, संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, विधान पार्षद संजय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement