35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को भा रही किचन प्रोडक्ट्स

महिलाओं को भा रही किचन प्रोडक्ट्स लाइफ रिपोर्टर पटना दीपावली महिलाओं के लिए बेहद खास होती है. दीपावली में महिलाएं अपने घर को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. घर को डेकोरेट करने के लिए वे काफी खरीदारी भी करती हैं. घर में किस-किस चीज में बदलाव की जरूरत है, किस चीज को […]

महिलाओं को भा रही किचन प्रोडक्ट्स लाइफ रिपोर्टर पटना दीपावली महिलाओं के लिए बेहद खास होती है. दीपावली में महिलाएं अपने घर को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. घर को डेकोरेट करने के लिए वे काफी खरीदारी भी करती हैं. घर में किस-किस चीज में बदलाव की जरूरत है, किस चीज को और बेहतर किया जा सकता है, इन सब का ख्याल महिलाएं काफी अच्छे से रखती हैं. सही मायने में उन्हें काफी बारिकी से घर की जरूरतों के बारे में पता होता है. ऐसे में महिलाएं अपने घर को अपने ढ़ंग से रखना चाहती हैं. हर महिला कह अपने किचन को सुंदर, आकर्षक और डेकोरेटेड बनाने की चाहत होती है. महिलाओं की मानें तो किचन उनका फेवरेट रूम होता है. किचन की हर एक चीज उनकी पसंद की होती है. इस दीवाली आपके किचन को और भी आकर्षक बनाने के लिए हम अापको बताते रहे हैं कि क्या कुछ खास है बाजार में. यदि आपके पास अाकर्षक, डिजाइनर, मिक्सर, फूड प्रोसेसर, जूसर नहीं है तो इस दीवाली इन सब चीजों से अपने किचन की सोभा बढ़ा सकती हैं.क्या है प्रोडक्ट्स मिक्सर- फाइबर बॉडी का मिक्सर काफी खुबसूरत डिजाइन में मार्केट में मौजूद है. इसमें दो जार रहते हैं, जो कि ड्राइ एवं लिक्विड दोनों काम में अा सकते हैं. ड्राइ मसाला एवं लिक्विड मसाला दोनों तैयार हो सकता है. हर तरह के ब्रांड एवं हर तरह की फिचर के साथ मौजूद है. उषा- 3,795 रुपयेमर्फी- 4,000-6,000 रुपयेबजाज- 3,500-5,500 रुपयेपेनासोनिक- 5,000-6,500 रुपयेफिलिप्स- 2,000-5,500 रुपयेजूसर- कोई भी फल का जूस पीना अब आसान हुआ. जूसर में फल के छोटे-छोटे टुकड़े करके एक साथ डाल सकते और पांच मिनट में जूस तैयार हो गया. वही मिक सेक, बनाना सेक, मैंगो सेक, लस्सी, अादि चीजे बना सकते है. फाइयर एवं शीशे बॉडी की जूसर लोगों को काफी भा रही है. उषा- 4,950 रुपयेमर्फी- 2,800-6,000 रुपयेबजाज- 2,500 रुपयेफिलिप्स- 2,500-10,000 रुपयेफूड प्रोसेसर- आटा गुन्ना अब हुआ आसान, झट से जैसा चाहों वैसा अाटा मशीन गुन सकता है. महिलाओं को काफी भा रहा नया फूड प्रोसेसर. काफी सरल तरिके से आटा गुना सकता है. छोटे परिवार के लिए छोटा फूड प्रोसेसर वही बड़े परिवार के लिए बड़ा फूड प्रोसेसर मिल रहा है. उषा- 6,200 रुपयेमर्फी- 7,200-11,000 रुपयेबजाज- 7,500 रुपयेमिक्सर जूसर ग्रांडर- एक साथ ले दो मजा. मिक्सर जूसर ग्रांडर एक समय में जिसमें मसाला एवं जूस दोनों तैयार हो सकता है. छोटे परिवार के लोगों के लिए काफी अच्छा अॉफर मिल रहा है. हर तरह के ब्रांड में मिक्सर जूसर ग्रांडर मौजूद है. उषा- 3,500 रुपयेमर्फी- 4,800 रुपयेबजाज- 3,500 रुपयेफिलिप्स- 4,000-6,500 रुपयेबाइटदीवाली के वजह से हर दिन ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है. बहुत सारे ग्राहक प्रोडक्ट्स के ऑडर भी दे रहे है. वही लोगों को डिमांड को देखते हुए प्रोडक्ट्स की संख्या बढ़ा दी गयी है. दीवाली में प्रोडक्ट्स पर ऑफर भी दी जायेगी. सत्य प्रकाश सेलस मेन, आदित्य विजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें