Advertisement
साइबर कैफे में घुस कर संचालक को मारी गोली , तीन लोग घायल
मसौढ़ी : मसौढ़ी थाना के तारेगना गोला स्थित एक साइबर कैफे में घुस कर पांच बदमाशों संचालक आशीष देव को गोली मार कर घायल कर दिया. गोलीबारी में संचालक आशीष देव के अलावा दो अन्य राहगीर को भी गोली लगी़ जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम पांच की संख्या में बदमाश आशीष देव के कैफे […]
मसौढ़ी : मसौढ़ी थाना के तारेगना गोला स्थित एक साइबर कैफे में घुस कर पांच बदमाशों संचालक आशीष देव को गोली मार कर घायल कर दिया. गोलीबारी में संचालक आशीष देव के अलावा दो अन्य राहगीर को भी गोली लगी़ जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम पांच की संख्या में बदमाश आशीष देव के कैफे में घुसे और मोबाइल रिचार्ज करने की बात कही़ रिचार्ज ना होने की बात कहने पर बदमाशों ने पहले संचालक आशीष देव के साथ गाली गलौज की और फिर दुकान से खींच कर बाहर निकाला और मारपीट करने लगे़ इसी बीच एक बदमाश ने कमर से पिस्तौल निकाल कर आशीष देव के ऊपर फायर कर दिया़ गोली आशीष के सिर को छूते हुए निकल गयी़ गोली के छर्रे दो अन्य राहगीर भी जख्मी हो गये.
घायलों में तारेगना मुसहरी का विमल कुमार व सूरज कुमार शामिल हैं. इधर, घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले़ खबर मिलते ही मसौढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आशीष देव को इलाज के लिए अस्पताल भेजा़ इस संबंध में थानाप्रभारी अरुण कुमार अकेला ने बताया कि दुकान में रिचार्ज को लेकर झड़प हुई थी. उन्होंने से गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement