Advertisement
सुरक्षा गार्ड व महिला गिरफ्तार
पटना साहिब स्टेशन उड़ाने की दी थी धमकी पटना : पटना साहिब जंकशन को 30 अक्तूबर को उड़ाने की धमकी देनेवाले मोबाइल नंबर के मालिक व सुरक्षा गार्ड विजय कुमार (बेतिया) और महिला पूनम देवी (फतुहा, कोल्हागंज) को रेल पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों दानापुर से लेकर पटना सिटी तक टीम […]
पटना साहिब स्टेशन उड़ाने की दी थी धमकी
पटना : पटना साहिब जंकशन को 30 अक्तूबर को उड़ाने की धमकी देनेवाले मोबाइल नंबर के मालिक व सुरक्षा गार्ड विजय कुमार (बेतिया) और महिला पूनम देवी (फतुहा, कोल्हागंज) को रेल पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों दानापुर से लेकर पटना सिटी तक टीम को छकाते रहे. लेकिन, रेल एसपी पीएन मिश्रा के निर्देश पर पटना जंकशन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार की टीम ने 24 घंटे के प्रयास के बाद दोनों को दीदारगंज इलाके में पकड़ लिया.
सारी सफलता पुलिस को मोबाइल के लोकेशन व फोन के आइएमइआइ नंबर के माध्यम से मिली और मामले का खुलासा भी हुआ. इन दोनों से पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ है कि प्रेम के त्रिकोणीय संबंध के कारण एक-दूसरे को फंसाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि इसका सूत्रधार कौन है इस पर पुलिस अभी अनुसंधान कर रही है. इस घटना को अंजाम देनेवालों में महिला पूनम देवी का पति विनय पासवान भी शामिल है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी की. लेकिन, फरार होने में सफल रहा. महिला पूनम व सुरक्षा गार्ड विजय कुमार दोनों ही इस मामले में विनय पासवान को दोषी मान रहे है और पुलिस के समक्ष बताया कि उसने ही फंसाया है.
पुलिस उसे भी फिलहाल आरोपित मान रही है. लेकिन, पुलिस के पास ऐसे साक्षय हाथ लगे है, जिससे यह साबित होता है कि विजय व पूनम देवी की भी संलिप्तता है. इधर, स्टेशन को उड़ाने की मिली धमकी के बाद पटना साहिब स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. शुक्रवार को भी रेल पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया.
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने प्लेटफॉर्म, माल गोदाम के साथ स्टेशन परिसर के अंदर व बाहर में तलाशी अभियान चलाया गया. थानाध्यक्ष महेश पासवान ने बताया कि त्योहार व सुरक्षा को लेकर नियमित रूप से जांच अभियान चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement