पटना सिटी की खबरें तीन पटना सिटी की खबरें तीन स्टेशन पर चला तलाशी अभियान प्रतिनिधिपटना सिटी. स्टेशन को उड़ाने की मिली धमकी के बाद पटना साहिब स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. शुक्रवार को भी रेल पुलिस टीम ने यात्रियों के बीच तलाशी अभियान चलाया. अभियान के दौरान पुलिस टीम ने प्लेटफॉर्म, माल गोदाम के साथ स्टेशन परिसर के अंदर व बाहर में तलाशी अभियान चलाया गया. थानाध्यक्ष महेश पासवान ने बताया कि त्योहार व सुरक्षा को लेकर नियमित रूप से जांच अभियान चल रहा है. निशक्त बच्चा मिला प्रतिनिधिपटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के चैलीटाड़ स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के बाहर एक निशक्त बच्चा लगभग आठ साल का लावारिस अवस्था में मिला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चे को यहां मंदिर में संचालित निशक्त केंद्र के बाहर परिजन छोड़ कर चले गये है. हालांकि स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है. बच्चा को केंद्र में रखा गया है. सज गया आतिशबाजी का बाजार भंडारण व बिक्र ी में नियम कानून दर किनार,तंग गलियों में गोदामअनिवार्य सेवा का नहीं होता उपयोग प्रतिनिधिपटना सिटी. रोशनी पर्व दीपावली को लेकर गलियों के शहर पटना सिटी में आतिशबाजी के बाजार सज गये है. जहां फैंसी व परपंरागत आइटम की भरमार है. स्थिति यह है कि भंडारण व बिक्री में नियम कानून दर किनार है. स्थिति यह है कि आतिशबाजी के सजे बाजार में विस्फोटक अधिनियम की अनदेखी हो रही है. तंग गलियों में अवैध ढंग से पटाखों का भंडारण किया गया है. विस्फोटक अधिनियम की धारा पांच व सात के तहत घनी आबादी में पटाखों की बिक्री व भंडारण गैर कानूनी है. लेकिन अधिनियम को नजर अंदाज कर गली कूंची में पटाखों की दुकानें खोलने व भंडारण कर ली गयी है. पश्चिम दरवाजा से मच्छहरट्टा के बीच पांच सौ अधिक छोटी -बड़ी दुकानंें घनी आबादी के बीच खुली हैं. जिस वजह से लोगों में दहशत का माहौल बना है. स्थिति ऐसी खतरनाक है कि हादसा होने की स्थिति में यहां फायर बिग्रेड की गाड़ी भी नहीं पहुंच सकती है. ऐसे में भगवान नहीं करे, किसी प्रकार की अनहोनी होने पर प्रशासन जिम्मेदारी से बच नहीं सकता है. क्या है आवश्यकता – बालू व पानी रखने की अनिवार्यता.- घनी आबादी में पटाखों की बिक्री व भंडारण पर रोक. -बिजली की बायरिंग दुरूस्त हो-अग्निरोधक यंत्र लगाना – ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल नहीं करना. -फायर विभाग से एनओसी लेना है.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें तीन
पटना सिटी की खबरें तीन पटना सिटी की खबरें तीन स्टेशन पर चला तलाशी अभियान प्रतिनिधिपटना सिटी. स्टेशन को उड़ाने की मिली धमकी के बाद पटना साहिब स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. शुक्रवार को भी रेल पुलिस टीम ने यात्रियों के बीच तलाशी अभियान चलाया. अभियान के दौरान पुलिस टीम ने प्लेटफॉर्म, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement