ठंडी आने के पहले ही सिहरन से ठिठुरा सूबा – राजधानी में अधिकतम तापमान में छह डिग्री और न्यूनतम में भी दो डिग्री की गिरावटसंवाददाता, पटना सर्दी आने के पहले ही ठंडी हवाओं के सिहरन से सूबा ठिठुर रहा है. अधिकतम तापमान में तो भारी गिरावट हुई ही है न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री तक की गिरावट हुई है और इसका असर पूरे प्रदेश को हो रहा है. राजधानी की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान में शुक्रवार को ही छह डिग्री से ज्यादा की गिरावट आ गयी है. आम दिनों में 31 डिग्री का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 24.6 डिग्री रिकार्ड किया गया और 20 डिग्री के आसपास का न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री रहा. यानी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में महज सात डिग्री का अंतर और यही अंतर आम लोगों को बहुत ज्यादा महसूस हुआ. इसके कारण लोग सर्द सुबह के साथ जागे. दिन के पहले पहर में थोड़े समय के लिए सूर्यदेव के दर्शन हुए उसके बाद फिर शाम तक काले बादलों से पूरा आसमान ढका रहा. इसके कारण गर्म कपड़े निकलने शुरू हो गये हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में यही मौसम बरकरार रहेगा, लोग थोड़ा ध्यान रख कर सुबह और शाम में घर से बाहर निकलें. आज और कल भी मौसम कुछ इसी तरह रहने वाला है. भागलपुर और गया का भी यही हाल भागलपुर, गया और पूर्णिया में भी सर्दी का यही हाल है. अचानक वहां भी कमी आई है. भागलपुर में ज्यादा ठंड रही क्योंकि अधिकतम अौर न्यूनतम में अंतर पांच डिग्री का रहा. वहां का अधिकतम तापमान छह डिग्री घट कर 26 डिग्री पर आ गया है और न्यनूतम 21 डिग्री सेल्सियस रहा. गया में अधिकतम तापमान में पांच डिग्री और पूर्णिया में तीन डिग्री की कमी आई. बॉक्स: शहर अधिकतम न्यूनतम पटना: 24.6 – 17.3 गया: 24.7- 17भागलपुर: 26- 21 पूर्णिया: 28.4- 18.8 —-तापमान- डिग्री सेल्सियस में—
BREAKING NEWS
ठंडी आने के पहले ही सिहरन से ठिठुरा सूबा
ठंडी आने के पहले ही सिहरन से ठिठुरा सूबा – राजधानी में अधिकतम तापमान में छह डिग्री और न्यूनतम में भी दो डिग्री की गिरावटसंवाददाता, पटना सर्दी आने के पहले ही ठंडी हवाओं के सिहरन से सूबा ठिठुर रहा है. अधिकतम तापमान में तो भारी गिरावट हुई ही है न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement