28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूठड़ा मनाई ना, सूतड़ा जगाई ना

रूठड़ा मनाई ना, सूतड़ा जगाई नावीरा कुड़िए करवड़ा, सुन सर्व सुहागन करवड़ा, ए कट्टी ना अटेरी ना, खुम्ब चरखा फेरी ना, गवांड पैर पाई ना, सुई च धागा पाई ना,रूठड़ा मनाई ना, सूतड़ा जगाई ना, बहन प्यारी वीरा… दुल्हन की तरह सज-धजकर घेरे में बैठी महिलाएं थाली फिराई के दौरान ये गीत गाती जा रही […]

रूठड़ा मनाई ना, सूतड़ा जगाई नावीरा कुड़िए करवड़ा, सुन सर्व सुहागन करवड़ा, ए कट्टी ना अटेरी ना, खुम्ब चरखा फेरी ना, गवांड पैर पाई ना, सुई च धागा पाई ना,रूठड़ा मनाई ना, सूतड़ा जगाई ना, बहन प्यारी वीरा… दुल्हन की तरह सज-धजकर घेरे में बैठी महिलाएं थाली फिराई के दौरान ये गीत गाती जा रही थीं और पूजा करती जा रही थीं. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा आयोजित करवाचौथ के पूजा कार्यक्रम में ऐसा ही दृश्य देखने को मिला. पंजाबी बिरादरी के लेडीज विंग द्वारा लाला लाजपत राय नगर के कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में करीब 200 महिलाओं ने एक साथ बैठकर पूजा की और थाली बटाई की रस्म पूरी की. कन्वीनर रीता नंद और वीणा गुप्ता की तरफ से सभी को गिफ्ट्स के रूप में रूमाल दिया गया. जिनका पहला करवाचौथ था, उन्हें श्रृंगार की सामग्री दी गयी. यहां महिलाएं एक-दूसरे के परिधानों की काफी तारीफ कर रही थीं. किसी की मेहंदी, तो किसी का लहंगा आकर्षक का केंद्र बना हुआ था. महिलाओं ने करवाचौथ के गीत पूरे उत्साह के साथ गाये और अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना की. यहां मुख्य कार्यपालिका रश्मि चौधरी, प्रियंका चौधरी और कशीश थीं. जगत नारायणी अपार्टमेंट में भी हुआ प्रोग्रामकरवाचौथ का प्रोग्राम जगत नारायणी अपार्टमेंट में पूरे जोर-शोर के साथ मनाया गया. इसमें रश्मि सिंग ने अपनी बहू नेहा के पहले करवाचौथ पर यह प्रोग्राम आयोजित किया था. इस प्रोग्राम में करीब 70 महिलाओं ने भाग लिया और एक साथ पूजा की और थाली फेरी की रस्म निभायी. इसके बाद नेहा द्वारा सारी महिलाअों को पूजा की टोकरी में श्रृंगार का सारा सामान गिफ्ट्स के तौर पर दिया गया. इस प्रोगाम में महिलाओं बहुत खूबसूरत तरीके से तैयार हो कर आयी थीं. यहां सावित्री जैन, सीमा पॉल, डॉली भी मौजूद थीं. खन्ना निवास में हुई पूजा पंजाबी महिलाओं द्वारा करवाचौथ की पूजा राजेंद्र नगर स्थित खन्ना निवास में भी की गयी. यहां सभी महिलाओं दुल्हन की तरह तैयार हो कर आयी थीं. कोई किसी के लहंगे की तारीफ कर रहा था, तो कोई ज्वेलरी की. कार्यक्रम में महिलाओं ने थाली फेराई की रस्म निभायी और करवाचौथ के गीत गाये. पूजा अर्चना कर महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना की. सारी महिलाओं को उनके पतियों ने गिफ्ट्स दिये. पूजा के बाद सभी ने हाउजी खेल का लुत्फ भी उठाया. इस मौके पर सीमा खन्ना, अनिता खन्ना, राजीव कथुरिया, हीना सेठ एवं अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें