35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 से चलेगी बौद्ध पर्यटन स्पेशल ट्रेन

पटना : भगवान बुद्ध के धार्मिक स्थलों की सैर कराने की योजना के तहत रेलवे अपने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) के सहयोग से पर्यटन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन 31 अक्तूबर से 12 मार्च 2016 तक कुल 6 ट्रिप चलायी जायेगी. गया से दिल्ली के बीच चलने वाली […]

पटना : भगवान बुद्ध के धार्मिक स्थलों की सैर कराने की योजना के तहत रेलवे अपने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) के सहयोग से पर्यटन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन 31 अक्तूबर से 12 मार्च 2016 तक कुल 6 ट्रिप चलायी जायेगी. गया से दिल्ली के बीच चलने वाली यह महापरिनिर्वाण एक्सप्रेस गया जंकशन से रात 12:40 बजे खुलेगी, मुगलसराय, वाराणसी होते हुए 22:45 बजे गोरखपुर ट्रेन गया स्टेशन से पहुंचेगी, वहां से 4:40 बजे खुलकर गोंडा, बाराबंकी, कानपुर, आगरा होते हुए दिल्ली के सफदरगंज पहुचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन दिल्ली से खुलकर अगले दिन गया स्टेशन आयेगी.
जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड सेकेंड के एसी कोच लगाये जायेंगे. इसके अलावा पेंट्रीकार सहित कुल 11 कोच रहेंगे. इसी प्रकार पटना से सिकंदराबाद के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. ट्रेन नंबर 02791 पटना जंकशन से 9 व सिकंदराबाद स्टेशन से 6 नवंबर को चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें