बख्तियारपुर : बुधवार को दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुके उत्पाती बंदर को पकड़ने के लिए पटना से आयी वन विभाग की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा था. गुरुवार को पुन: बंदर ने तीन लोगों को काट लिया.बंदर के इस आतंक से पूरे शहरी क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.
बुधवार को बंदर ने चार मीडियाकर्मी सहित आधा दर्जन लोगों को काट लिया था. डीएम द्वारा पटना से वन विभाग की टीम को बंदर को पकड़ने के लिए भेजा गया ़ टीम ने कुछ देर तक बंदर को पकड़ने का प्रयास किया था पर बंदर हाथ नहीं आया था. इधर, गुरुवार को उत्पाती बंदर ने पुनः तीन लोगों को जख्मी कर दिया.