Advertisement
बदला है पटना का मिजाज, पूरे दिन रही शांति
पटना : पटना जिले के तमाम विधान सभा क्षेत्रों में एक-दो घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण हुआ. मसौढ़ी के बूथ संख्या 88 छोड़ कर कहीं भी दो गुटों के बीच भिड़ंत नहीं हुई और कहीं भी गोलीबारी की घटना सामने नहीं आयी. सड़क से लेकर बूथ तक सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण बूथ […]
पटना : पटना जिले के तमाम विधान सभा क्षेत्रों में एक-दो घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण हुआ. मसौढ़ी के बूथ संख्या 88 छोड़ कर कहीं भी दो गुटों के बीच भिड़ंत नहीं हुई और कहीं भी गोलीबारी की घटना सामने नहीं आयी. सड़क से लेकर बूथ तक सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण बूथ लूटेरों या फिर असामाजिक तत्वों की नहीं चली.
फतुहा विधानसभा के महागठबंधन प्रत्याशी रामानंद यादव की गाड़ी पर पियरिया गांव में हमला किया गया और तोड़-फोड़ की गयी तो पालीगंज के बूथ संख्या 184 पर मतदाताओं को पैसा बांटने के आरोप में एक पंचायत समिति के सदस्य को पकड़ा गया.
मोकामा में विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया, हालांकि फिर छोड़ दिया. कंकड़बाग, मैनपुरा, राजीव नगर, फतुहा, फुलवारीशरीफ आदि में इवीएम के खराब होने की शिकायत आयी और लोगों ने हंगामा किया.
इसके साथ ही अनिशाबाद, राजापुर मैनपुरा व अन्य कुछ बूथों पर मतदाता सूची में नाम न होने के बाद हंगामा किया. दानापुर में बूथ संख्या 189 पर नाम नहीं होने पर मतदाताओं ने सड़क भी जाम कर दिया. इन सब छोटी-मोटी घटनाओं के अलावा कहीं भी कोई गड़बड़ी नहीं हुई और मतदान पटना में अन्य जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ.
मनेर : मनेर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर तौफिर पंचायत के बूथ संख्या 23 पर एएसआइ द्वारा एक पक्ष में वोट डालने का दबाव देने के कारण वोटरों ने हंगामा कर दिया. हंगामा कर रहे वोटरो पर एएसआइ ने लाठीचार्ज करा दिया, जिसमें एक पूर्व सैनिक घायल हो गया़ बताया जाता है कि बूथ संख्या 23 पर ड्यूटी कर रहे एएसआइ रामचंद्र यादव कतार में लगे वोटरों को एक पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बना रहे थे. अंतत: वोटर भड़क गये और हंगामा करने लगे़
हंगामा होता देख एएसआइ रामचंद्र यादव ने वोटरों पर लाठीचार्ज करा दिया. लाठीचार्ज होते ही बूथ पर भगदड़ की हो गयी, जिसमें पूर्व सैनिक केदार सिंह घायल हो गये. पूर्व सैनिक के घायल होने के बाद वोटर और उग्र हो उठे. एएसआइ पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर पहुंचे मनेर थानाध्यक्ष संजय सिंह ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए मामले को शांत कराया.
पटना : मसौढ़ी विधान सभा क्षेत्र के धनरूआ के बांस बिगहा गांव में ड्रोन (नेत्रा) को आकाश में उड़ाया गया और वहीं से निगरानी की गयी. ड्रोन के माध्यम से करीब तीन किलोमीटर के रेडियस में नजर रखी गयी और ड्रोन को दो किलोमीटर दूर तक भेजा गया. इसकी व्यवस्था चुनाव शुरू होने के पूर्व ही कर ली गयी थी और संबंधित एक्सपर्ट सुबह में अपने कंप्यूटर व ड्रोन के साथ बांस बिगहा गांव में पहुंच गये थे.
इसके बाद पुलिस टीम ने बीच खेत में ही अपने कंप्यूटर व अन्य सामान को रख कर वहीं से ड्रोन को आकाश में उड़ाया. इस दौरान ड्रोन की नजर में कई गांव, सड़क व बूथ थे. यह व्यवस्था चुनाव खत्म होने तक बनी रही.
फतुहा विधायक रामानंद की गाड़ी पर हमला
फतुहा : फतुहा विधान सभा क्षेत्र के विधायक सह महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी डॉ रामानंद यादव की गाड़ी पर लोजपा समर्थकों ने पियरिया गांव में हमला कर दिया, जिससे गाड़ी का शीशा फूट गया. जानकारी के अनुसार विधायक बूथ कैपचरिंग की सूचना पर बूथ संख्या 146 प्राथमिक विद्यालय पियरिया में गये थे.
जहां उन्होंने देखा कि परजाइडिंग अफसर की मिली भगत से वोगस मतदान हो रहा है. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो लोजपा समर्थकों ने उनकी गाड़ी का शीशा फोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलते ही फतुहा सीओ संजीव कुमार सिन्हा, गौरीचक थानाप्रभारी संतोष कुमार सिंह सहित चुनाव आयोग के कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया. इसके बाद मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इस संबंध में विधायक डॉ रामानंद यादव ने पांच लोजपा समर्थकों के खिलाफ गौरीचक थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसकी पुष्टि करते हुए गौरीचक थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विधायक पर भी पीठासीन पदाधिकारी कुमार मृत्युंजय मणिकचंद्रा बूथ पर अव्यवस्था फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही लोजपा के बूथ अभिकर्ता दिलीप कुमार ने भी विधायक पर वोटरों को धमकाने संबंधित आवेदन दिया है. तीनों आवेदनों पर चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक व अधिकारी जांच कर रहे हैं.
अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज
पटना : गौरीचक थाने के पियरिया गांव में हुए विवाद और महागठबंधन के प्रत्याशी रामानंद यादव की गाड़ी में तोड़-फोड़ मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक मामला प्रत्याशी रामानंद यादव के समर्थक अरूण कुमार द्वारा दर्ज कराया गया है. जबकि एक मामला एलजेपी प्रत्याशी के एजेंट द्वारा रामानंद यादव व अन्य के खिलाफ दर्ज कराया गया है.
इसके साथ ही तीसरा मामला बूथ के पीठासीन पदाधिकारी एम चंद्रा के बयान के आधार पर रामानंद यादव व अन्य के खिलाफ गौरीचक थाने में दर्ज किया गया है. एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि तीनों ही मामलों की सही तरीके से जांच की जा रही है. जांच के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement