मेकामा से चुनाव की लाइव स्टोरी / मोकामा में दहशत मौन, बेफिक्र पड़े वोट इंट्रोसब अपनी कह चुके थे, वादे, मदद और हमेशा साथ निभाने की बातें भी खत्म थीं. अब बारी थी जनता–जनार्दन की. वोट की चोट की और मोकाम के भाग्य के फैसले की. गंगा मैया के किनारे बसे इस नगरी में लोग आज खामोशी से अपने मिशन पर लगे हुए थे. सुबह से ही वोट के लिए बूथों पर कतार लंबी थी. सबको अपनी बारी का इंतजार और प्रत्याशियों के किस्मत की चाबी इनकी तनी हुई मुठी में बंद थी. आइये वहां की लाइव रिपोर्ट से आपको अवगत करायें.विजय सिंह, मोकामासुबह के 9 बजे हैं. हम मोकामा पहुंच चुके हैं. थाने के सामने सड़कों पर सन्नाटा है. कुछ लोग हैं जो भोला की चाय दुकान पर जमा हैं. एक और बुजुर्ग आते हैं, चेहरे पर झुर्रियां हैं, हाथ में सहारे के लिए लाठी है पर आवाज बुलंद है. दूसरे साथी से सवाल करते हैं, की हाल है हो वोट दे देहनी. जवाब देने के बजाय उधर से भी सवाल, अपन वोट देनीह… कड़क आवाज में जवाब मिलता है, हां हो दे देहलीयए कोने से डरइय की…. पहिले जइसन कुछ नैय रहले हो , अब हम अपन मरजी से वोट डालीए, कौनो केकरो दबाव नय है हो. हम उनकी बात को गौर से सुन रहे थे. अपने बीच अनजाने आदमी को देखते ही वह ताड़ लेते हैं, तू बबुआ, प्रेसवाला हउव, तुहरा के त सब मालूम होई, जीत–हार––– हम चुप रहे और वह चाय की चुसकी लेने लगते हैं. उनकी बातों ने यह साफ कर दिया कि इस बार के चुनाव में दहशत की आबोहवा नहीं है. टाल–दियारा क्षेत्र के कुछ लोगों से हमने माहौल जानने की कोशिश की, तो तसवीर और साफ हो गयी. जवाब मिला इस बार बूथ पर दबंगों का साया नहीं, कोई कान नहीं फूंक रहा, कोई नहीं पूछ रहा कि किसको वोट दिये हैं. लोग स्वतंत्र भाव से मतदान कर रहे हैं और उनके चेहरे पर बेफिक्र हैं. एएसपी बाढ़ ने अनंत सिंह की पत्नी को हिरासत में लिया 9.30 बजे हैं. खबर आती है कि मेकरा के बूथ संख्या 84–85 पर निर्दलीय प्रत्याशी अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को एएसपी बाढ़ ने हिरासत में लिया है. सूचना सही थी, 10 मिनट में पुलिस फोर्स उन्हें लेकर मोकामा थाने आती है. उन पर आरोप था कि अपनी निजी गाड़ी लेकर वह बूथ के करीब चली गयी थीं. मामले की जांच की गयी. एसडीओ व एसडीएम ने आपस में बात की. जांच में पाया गया कि गाड़ी सड़क पर ही थी, कैंपस में नहीं गयी थी़ दरअसल सड़क बूथ के बेहद करीब था, जिस पर आपत्ति हुई़ 9.52 मिनट पर उन्हें छोड़ दिया गया. सुबह में तेजी से पड़े वोटअब 10.30 बज चुके हैं. हम राजकीय बस पड़ाव स्टेशन रोड मोकामा के बूथ संख्या 123 पर पहुंचे हैं. यहां पर कुल 1317 मतदाता हैं, जिसमें से अब तक 304 वोट पड़ चुके हैं. किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने नहीं आयी है, लोग कतारबद्ध होकर वोट डाल रहे हैं. यही हाल मोदन गाछी बूथ नंबर 126–127 का भी है. यहां भी क्रमश: 10.45 बजे तक 1376 में से 251 तथा 296 में से 75 वोट पड़े हैं. प्राथमिक विद्यालय दरियापुर पूर्वी बूथ संख्या 160 पर 11 बजे तक 35 प्रतिशत तथा 159 पर 25 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं. इवीएम खराब होने से आधा घंटा देर से शुरू हुआ मतदानगोसाई गांव के बूथ संख्या 203 पर सुबह मतदान शुरू होते ही इवीएम खराब हो गयी. वोट इनवैलिड बताने लगा. इसकी सूचना पीठासीन पदाधिकारी संतोश कुमार पासवान ने चुनाव पदाधिकारियों को दी. इसके बाद दूसरी इवीएम लायी गयी. मार्क पोल किया गया, 7.30 बजे से सही रूप से मतदान शुरू हुआ. लोग कतार में खड़े हैं, भांति से वोट पड़ रहा है़ चाय के इंतजार में थे मतदान कर्मी दूसरा पहर हो रहा था. मोदन गाछी बूथ पर मतदान कर्मी चाय–नाश्ता का इंतजार कर रहे थे. बात करने पर पता चला कि अभी कुछ नहीं मिला है, व्यवस्थापक आये थे बोलें हैं कि 12 बजे तक लंच आयेगा. लोगों से पूछा गया है कि खाने में क्या लेते हैं. सुंदर मांझी को है वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने की टीस सुंदर मांझी जीवन के 80 बसंत देख चुकें हैं. गोसांईं गांव के ही बूथ नंबर 204 से वोट देकर लौट रहे हैं. चुनाव के बारे में पूछने पर कहते हैं कि वोटवा हमेशा देइला, लेकिन आज तक वृद्धावस्था पेंशन नहीं बनल. वह बताते हैं कि एक बेटा है , तो वह दिल्ली चला गया है, पूछता ही नहीं है, किसी तरह से मजदूरी करके पेट पालते हैं, पर मतदान को लेकर वह उत्साहित हैं. कहते हैं वोट जरूर देते हैं. ….. तो खैनी का आनंद ले रहे हैं साहेब मकसूदन यादव करीब 65 साल के हैं. गोसांईं गांव के रहनेवाले हैं. वोट देने के बाद मतदान परिसर में ही बैठ गये हैं. कुर्ते की जेब से चुनौटी का डिब्बा निकालते हैं और खैनी ठोंकना शुरू. पूछने पर मुस्कुराते हैं. कहते हैं बहुत देर से लाइन में थे, वोट के बाद अब फुरसत, थोड़ा खैनी का आनंद ले रहे हैं. बूथों पर मतदान का हाल जानते रहे प्रत्याशी मतदान के बीच प्रत्याशी भी बूथों पर घूम रहे थे. बस स्टेशन रोड वाले बूथ पर लोजपा के प्रत्याशी कन्हैया कुमार सिंह मिले. व्यवस्था देखी और आगे बढ़ गये. मोदन गाछी बूथ पर निर्दलीय प्रत्याशी अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी भ्रमण करती मिलीं, तो गोसांईं गांव बूथ पर सपा के प्रत्याशी देव नारायण सिंह उर्फ मिक्की सिंह मिले. टाल इलाके के मतदान केंद्रों पर तगड़ी थी सुरक्षा वैसे तो मोकामा के सभी बूथों पर बीएसएपफ के जवानों को लगाया गया था, लेकिन टाल और दियारा व टाल क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किय गये थे. बूथ के बाहर पिकअप वाहन पर तीन सुरक्षाकर्मी एसएलआर के साथ पोजीशन लिये हुए थे. यह हाल हर जगह बनी हुई थी.
BREAKING NEWS
मेकामा से चुनाव की लाइव स्टोरी /
मेकामा से चुनाव की लाइव स्टोरी / मोकामा में दहशत मौन, बेफिक्र पड़े वोट इंट्रोसब अपनी कह चुके थे, वादे, मदद और हमेशा साथ निभाने की बातें भी खत्म थीं. अब बारी थी जनता–जनार्दन की. वोट की चोट की और मोकाम के भाग्य के फैसले की. गंगा मैया के किनारे बसे इस नगरी में लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement