21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्तियारपुर चुनाव की खबर व झलकियां

बख्तियारपुर चुनाव की खबर व झलकियां जज्बाहरिवंश नारायण सिंह96 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी हरिवंश नारायण सिंह ट्राइसाइकिल पर बैठ वोट देने के लिए मतदान केंद्र संख्या दो सौ पर 12 बजे पहुंचे. मतदान करने के बाद उन्होंने बताया कि पहली बार हम आजादी के पूर्व 1937 में मतदान किया था. इसके बाद हर लोकसभा व विधानसभा […]

बख्तियारपुर चुनाव की खबर व झलकियां जज्बाहरिवंश नारायण सिंह96 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी हरिवंश नारायण सिंह ट्राइसाइकिल पर बैठ वोट देने के लिए मतदान केंद्र संख्या दो सौ पर 12 बजे पहुंचे. मतदान करने के बाद उन्होंने बताया कि पहली बार हम आजादी के पूर्व 1937 में मतदान किया था. इसके बाद हर लोकसभा व विधानसभा चुनाव मेंं मतदान करते आ रहे है. इस बार भी विकास के नाम पर वोट देने पहुंचे है. प्रत्याशियों की हार-जीत अपनी जगह है. हम तो अपना अधिकार का उपयोग करने आये है. जुनून 18 वर्षीय मिथिलेश कुमार मतदान केंद्र संख्या 204 पर पहली बार वोट देने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने बताया कि पहली बार वोट दिया है, जिससे हमें काफी खुशी हुई है. खुद का कारोबार करने वाले मिथिलेश ने बताया कि काम बंद कर मतदान केंद्र पर अपना अधिकार का उपयोग करने आये हैं. अनिरूद्ध कुमार (राजद प्रत्याशी)स्थानीय विधायक व राजद प्रत्याशी अनिरूद्ध कुमार ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि पूरे बिहार में महागठबंधन की लहर है. बिहार में पुन: नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनना तय है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अन्य उम्मीदवारों को मतदाताओं ने नकार दिया है. रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया (भाजपा प्रत्याशी)जिला पार्षद व भाजपा उम्मीदवार रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ने अपनी जीत का दवा करते हुए बताया कि यहां सभी प्रत्याशियों के जमानत जब्त होना तय है. उन्होंने बताया कि बिहार की जनता लालू, नीतीश के 25 वर्षों के कुशासन से उब चुकी है व यहां की जनता इन दोनों को उखाड़ फेंकेगी. अखिलेश कुमार (बसपा प्रत्याशी)बसपा प्रत्याशी अखिलेश कुमार ने अपने आपको बेदाग छवि का बताते हुए कहा कि हमें सभी वर्गों का अपार समर्थन मिला है, जिसके लिए मैं सबों का आभारी हूं. उन्होंने कहा कि बिहार में गठन होनेवाली नयी सरकार में बसपा की अहम भूमिका होगी. जितेंद्र कुमार (निर्दलीय)कप–प्लेट चुनाव चिह्न पर भाग्य आजमा रहे निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र कुमार ने बताया कि यहां के सारे दलीय प्रत्याशियों को मतदाताओं ने ठुकरा दिया है. सभी प्रत्याशी जनता को ठगने वाले हैं. उन्होंने अपार बहुमत के साथ जीत का दावा किया है. झलकियांपुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज सीएम नीतीश कुमार वोट देकर चले गये, लेकिन प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 204 पर लोगों की भीड़ कम नहीं हो रही थी. करीब 11 बजे एएसपी मनोज कुमार तिवारी अपने पुलिस बल के साथ भीड़ को तितर-बितर करना शुरू किया, लेकिन भीड़ हट नहीं रही थी, जिससे पुलिस को हल्की लाठीचार्ज करने के साथ दौड़ भी लगानी पड़ी. इसके बाद भीड़ खत्म हुआ. जख्मी महिला दी वोट70 वर्षीय आशा गुप्ता नौ बजे मॉडल बूथ पर वोट देने पहुंची. वृद्धा होने के कारण वह मतदान केंद्र पर लगे कुरसी पर बैठ गयी. इसी दौरान बंदर ने उस पर हमला किया और महिला जख्मी हो गयी. बूथ पर खड़े स्थानीय लोग और प्रशासन उसे अस्पताल ले गये. जहां उसे रैबीज की सूई दी गयी. वह 9:30 बजे दुबारा बूथ पर पहुंची और परिवार के सहयोग के वोट देकर घर लौटी. वोट देने के बाद उसने बतायी कि वोट देना मेरा अधिकार है. जगह-जगह खड़ी थी पुलिस बख्तियारपुर मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जगह-जगह पुलिस गश्ती कर रही थी. चौक-चौराहाें, छोटे-बड़े ढावा पर भी केंद्रीय पुलिस और बिहार पुलिस की टीम खड़ी थी. बाजार रहा बंद सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गया. इसके बाद सड़कों पर लोगों की चहलकदमी खत्म हो गयी. इसके साथ ही बाजार भी बंद हो गया था. बख्तियारपुर के सिर्फ स्टेशन के समीप ही इक्का-दुक्का दुकान खुले थे. स्थिति यह थी कि बाजार में सन्नाटा पसरा था. शाम छह बजे के बाद बाजार में चहलकदमी बढ़ गयी. चौक-चौराहों पर शुरू हो गयी हार-जीत की चर्चा संवाददाताबख्तियारपुर. सुबह से लेकर दोपहर तक बख्तियारपुर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में लोगों के बीच मतदान देने की होड़ लगी थी. हर छोटे- छोटे सड़कों पर दो चार पुरूष व महिलाएं वोट देने जाते हुए दिख रही थी. साथ ही लोग अपने-अपने तरीके से हार-जीत की गणित बैठाने में भी जुटे रहे. कोई भाजपा तो कोई राजद को बहुमत दिला रहे थे. इस गणित में निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र कुमार को भी लोग कम नहीं आक रहे थे. बख्तियारपुर के न्यू बाइपास स्थित एक ढावा में लोग बैठे थे. सब के सब अपने तरीके से चुनावी जीत की चर्चा कर रहे थे. ढावा पर बैठे अर्जुन यादव कहते है कि मीसी, टेका बीघा, मौगलपुरा में राजद की हवा है. वहीं, राम विनोद सिंह श्री यादव की जवाब को काटते हुए कहते है कि दियारा क्षेत्र के रूपस मरूआही, करनौती, रवाइच व नरौली में भाजपा की हवा हैै. इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी यादव और कुर्मी समुदाय में सेंध लगाया है, जो राजद के लिए नुकसान होगा. इन सबों की बात सुन कर राणा राजेंद्र यादव कहते है कि टक्कर का मुकाबला है. अभी कौन हारेगा और कौन जीतेगा कहना जल्दबाजी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें