फतुहा विधान सभा क्षेत्र में 56 प्रतिशत मतदानफतुहा. फतुहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 56 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. यह जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीएलआर पटना सिटी ललित भूषण रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि मतदान के लिए सुबह से ही महिलाओं और युवकों में गजब का उत्साह दिख रहा था. इधर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. सुबह से ही चुनाव पर्यवेक्षकों की टीम जहां बूथों का निरीक्षण करते देखे गये, वहीं डीएसपी अनोज कुमार थानाध्यक्ष राजीव कुमार, फतुहा विधान सभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार, सीओ संजीव कुमार सिन्हा, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी श्यामनंदन प्रसाद, जेएसएस शशिभूषण सिंह, शकील हैदर, मो रहमान, मुरली मनोहर सिंह आदि लगे रहे. इवीएम में आयी खराबी, तीन बूथों पर देर से शुरू हुआ मतदानफतुहा. प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन बूथ संख्या 241, प्राथमिक विद्यालय भेड़गावां बूथ संख्या 162 व प्राथमिक विद्यालय रायपुरा स्थित 235 नंबर बूथ पर इवीएम में आयी खराबी के कारण करीब एक घंटे देर से शुरू हो पाया. विधायक की गाड़ी पर हमलाफतुहा. फतुहा विधान सभा क्षेत्र के विधायक सह महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी डॉ रामानंद यादव की गाड़ी पर लोजपा समर्थकों ने पियरिया गांव में हमला कर दिया, जिससे गाड़ी का शीशा फूट गया. जानकारी के अनुसार विधायक बूथ कैपचरिंग की सूचना पर बूथ संख्या 146 प्राथमिक विद्यालय पियरिया में गये थे. जहां उन्होंने देखा कि परजाइडिंग अफसर की मिली भगत से वोगस मतदान हो रहा है. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो लोजपा समर्थकों ने उनकी गाड़ी का शीशा फोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलते ही फतुहा सीओ संजीव कुमार सिन्हा, गौरीचक थानाप्रभारी संतोष कुमार सिंह सहित चुनाव आयोग के कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया. इसके बाद मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इस संबंध में विधायक डॉ रामानंद यादव ने पांच लोजपा समर्थकों के खिलाफ गौरीचक थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसकी पुष्टि करते हुए गौरीचक थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विधायक पर भी पीठासीन पदाधिकारी कुमार मृत्युंजय मणिकचंद्रा बूथ पर अव्यवस्था फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही लोजपा के बूथ अभिकर्ता दिलीप कुमार ने भी विधायक पर वोटरों को धमकाने संबंधित आवेदन दिया है. तीनों आवेदनों पर चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक व अधिकारी जांच कर रहे हैं. महागठबंधन कार्यकर्ताओं में रोषफतुहा. महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ रामानंद यादव के गाड़ी पर लोजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये हमले से महागठबंधन कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. इस संबंध में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि विधायक की गाड़ी पर किये गये हमले से प्रतीत होता है कि लोजपा फतुहा विधान सभा क्षेत्र से चुनाव हारने के आक्रोश में एक साजिश के तहत विधायक पर हमला किया है. इसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है. वोट देने के लिए अमेरिका से आया युवकफतुहा. स्थानीय बांकीपुर गोरख निवासी रामस्वारथ प्रसाद के पुत्र आशीष कुमार जो अमेरिका के एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. वह मतदान के लिए अपने पैतृक घर आया और प्रखंड परिसर स्थित मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया.
BREAKING NEWS
फतुहा विधान सभा क्षेत्र में 56 प्रतिशत मतदान
फतुहा विधान सभा क्षेत्र में 56 प्रतिशत मतदानफतुहा. फतुहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 56 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. यह जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीएलआर पटना सिटी ललित भूषण रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि मतदान के लिए सुबह से ही महिलाओं और युवकों में गजब का उत्साह दिख रहा था. इधर निष्पक्ष व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement