21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे पहुंचेंगे घाटों पर छठव्रती

कैसे पहुंचेंगे घाटों पर छठव्रती – अब तक घाटों पर नहीं शुरू किया गया तैयारी का कार्य – बुडको व नगर निगम को मिली है घाट तैयार करने की जिम्मेवारी संवाददाता, पटना छठ का काउंट डाउन शुरू हो गया है, लेकिन गंगा घाटों की सफाई अब तक ठीक से शुरू नहीं हो पायी है. शहर […]

कैसे पहुंचेंगे घाटों पर छठव्रती – अब तक घाटों पर नहीं शुरू किया गया तैयारी का कार्य – बुडको व नगर निगम को मिली है घाट तैयार करने की जिम्मेवारी संवाददाता, पटना छठ का काउंट डाउन शुरू हो गया है, लेकिन गंगा घाटों की सफाई अब तक ठीक से शुरू नहीं हो पायी है. शहर के छह घाटों को छठ पूजा लायक बनाने की जिम्मेवारी निगम व बुडको (बिहार अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) प्रशासन को दी गयी है. लेकिन अब तक चार घाटों पर सफाई के लिए हाथ भी नहीं लगाया गया है. वहीं दो घाटों पर किसी तरह आधे-अधूरे काम शुरू किया गया है. सूत्रों की मानें तो बुडको प्रशासन ने अब तक सिर्फ समाहरणालय व महेंद्रू घाट पर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जबकि बांस घाट, राजापुर पुल घाट, एलसीटी घाट और कुर्जी घाट पर भी पुल बनाये जाने हैं, लेकिन इन घाटों पर अब तक कोई तैयारी नहीं की गयी है. वहीं, निगम प्रशासन ने तो अब तक किसी भी घाट पर कार्य शुरू नहीं किया है. मालूम हो कि निगम क्षेत्र के दीघा घाट से लेकर पटना सिटी तक लाखों की संख्या में घाटों पर छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. इन घाटों पर निगम प्रशासन द्वारा नागरिक सुविधा उपलब्ध करायी जाती है, ताकि छठव्रतियों व श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो. लेकिन, इस वर्ष अब तक घाटोंं पर काम शुरू नहीं होने से छठव्रतियों को काफी परेशानी होगी. गौरतलब है कि गंगा को नजदीक लाने को लेकर बनायी गयी नवनिर्मित नहर की चपेट में पांच बड़े घाट आ गये हैं. इन घाटों पर गंगा के पानी के बदले गंदे नाले के पानी का बहाव हो रहा है. इसको लेकर इन घाटों पर पुल बनाया जाना है. सूत्रों के अनुसार पुल बनाने का काम भी अब तक शुरू नहीं किया गया है. ससमय घाटों को तैयार करने का दावा छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों पर होनेवाली तैयारी को लेकर कार्ययोजना तैयारी कर लेने का दावा नगर निगम ने किया है. निगम की मानें तो ठेकेदारों का भी चयन का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. उपनगर आयुक्त (सफाई व योजना) मुमुक्षु चौधरी ने बताया कि घाटों पर तैयारी करने की कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है और अब कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करनी है. घाटों को ससमय तैयार कर लिया जायेगा. ये घाट बुडको के हवाले निगम क्षेत्र के दीघा, कुर्जी, एलसीटी, राजापुर पुल, बांस, समाहरणालय और महेंद्रू घाट पर बुडको को तैयारी करनी है. इन घाटों पर तैयारी के रूप में बुडको प्रशासन को घाट से लेकर गंगा की मुख्यधारा तक सड़क निर्माण के साथ-साथ नवनिर्मित नहर में पुल का निर्माण करना है. इसके साथ ही लाइटिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी है. ये घाट निगम के हवाले काली घाट से लेकर पटना सिटी तक तीन दर्जन से अधिक घाट हैं, जिन पर निगम प्रशासन को तैयारी सुनिश्चित करनी है. इनमें काली, पटना कॉलेज, कृष्णा, गांधी, गाय घाट, महावीर, भद्र, सीता घाट आदि प्रमुख घाट हैं, जिन पर लाखों की संख्या में छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. इन घाटों पर निगम प्रशासन को पहुंच पथ को दुरूस्त करना, लाइटिंग की व्यवस्था, चेंजिंग रूम, बैरिकेडिंग, घाटों को समतल बनाना आदि कार्य करना है. इसके साथ ही दीघा से लेकर पटना सिटी तक के घाटों को शत प्रतिशत सफाई सुनिश्चित करनी है. 29 से होगा घाटों पर कार्य शुरू : नगर आयुक्तनगर आयुक्त जय सिंह ने बताया कि 28 अक्तूबर को जिले में वोटिंग है, सो अभी कार्य शुरू करना मुश्किल है. ऐसे में 29 अक्तूबर से गंगा घाटों पर निगम की ओर से तैयारी शुरू कर दी जायेगी. एक-एक छठ घाट का निरीक्षण कर कार्ययोजना तैयारी कर ली गयी है. इन घाटों की तैयारी पर 87 लाख रुपया खर्च किये जायेंगे. राशि आवंटित कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें