शहर से दियारे तक बही लोकतंत्र की बयारमतदान करने के लिए उत्साहित दिखे लोगआधी आबादी ने की बड़ी संख्या में हिस्सेदारीलाइफ रिपोर्टर.पटनालोकतंत्र के महापर्व यानी चुनाव में मतदान करने को लेकर विधानसभा संख्या 181 दीघा में भी मतदान के लिए लोगों ने पूरे जोश खरोश के साथ हिस्सा लिया. देश के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्रों में शुमार होने वाले दीघा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले शहरी क्षेत्रों के साथ दूर-दराज के दियारा इलाके में भी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने के प्रति जागरूकता का आलम यह था कि लोगों ने अपने सारे कामों को छोड़ कर पहले मतदान किया. इस क्षेत्र में कुल 383 पोलिंग बूथों को बनाया गया था. पूरे विधानसभी क्षेत्र के करीब-करीब हर पोलिंग बूथ पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी. जिसमें पारामिलीट्री फोर्स के अलावा दूसरे प्रदेशों के पुलिस बल, बीएमपी के जवान शामिल थे.शास्त्रीनगर में बना आदर्श मतदान केंद्रदीघा विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक द्वादशीय स्तरीय विद्यालय में आदर्श मतदान केंद्र को बनाया गया था. इस में बूथ संख्या 123, 124, 125, 126 और 128 बनाये गये थे. इस केंद्र को गुब्बारे, फूलों से सजाने के साथ ही पंडाल भी लगाया गया था. जिसमें पंखे, आरामदायक कुरसी की व्यवस्था की गयी थी. इसके अलावा इसमें पीने का पानी, फर्स्ट एड, शौचालय के साथ नि:शक्त को पोलिंग बूथ तक ले जाने के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी थी. साथ ही महिलाओं और नि:शक्तों को पोलिंग बूथ तक लाने, ले जाने के लिए इ-रिक्शे की भी व्यवस्था की गयी थी. इस केंद्र में हेल्प सेंटर भी बनाया गया था जहां मतदाताओं को मदद करने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. इस केंद्र में शौचालय में उचित सफाई नहीं होने के कारण गंदगी थी जिसे लेकर मतदाताओं ने नाखुशी जाहिर की.नाम कटने से हो गयी वंचितपोलिंग बूथ संख्या 123 पर वोट डालने आयी शास्त्रीनगर की निवासी मंजू सिंह अपना नाम मतदाता सूची से कट जाने के कारण वोट नहीं डाल सकी. आदर्श मतदान केंद्र में वोट डालने आयी मंजू सिंह के साथ दूसरी दिक्कत यह रही कि उनके पति भी वोट डालने से वंचित रह गये. मंजू सिंह के पति के वोटर आइडी में अन्य सूचनाएं तो सही थी लेकिन फाेटो किसी और का होने के कारण वह मतदान नहीं कर सके.सड़क पर रही शांतिआम दिनों की तरह बुधवार का दिन राजधानी के सड़कों के लिए काफी अलग रहा. दिन भर ट्रैफिक से व्यस्त रहने वाले सड़कों पर दूसरे दिनों की अपेक्षा गाड़ियों की संख्या काफी कम देखने को मिली. यही हाल दुकानों का भी रहा. करीब-करीब हर क्षेत्र की दुकानों में बंदी देखी गयी. दीघा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खाजपुरा, दीघा-आशियाना रोड़, दीघा हाट के साथ अन्य दूसरे जगहों पर भी सड़कों पर बहुत कम वाहनों का आवागमन रहा.————————-जज्बाराजकीय कन्या उच्च माध्यमिक द्वादशीय स्तरीय विद्यालय शास्त्रीनगर में अपना वोट डालने आयी कलेश्वरी देवी को देख कर वहां मौजूद लोग उनके जज्बे को सलाम किये बिना नहीं रह सके. 102 साल की उम्र में वोट डालने आयी कलेश्वरी देवी से जब यह पूछा गया कि आपने पहला वोट कब दिया था? वह कहती हैं, पहला वोट तो नेहरू-गांधी के जमाने में दिया था. शेखपुरा बिंद टोली की निवासी चलने में लाचार कलेश्वरी देवी अपने पोते के साथ वोट डालने आयी थी. वहीं खाजपूरा के पाेलिंग बूथ संख्या 76 पर गौतम कुमार के आत्मविश्वास के आगे विकलांगता ने भी घुटने टेक दिये. दूसरी बार वोट देने आये गौतम ने अपने मताधिकार का बखूबी प्रयोग किया.जुनूनवोट हमारा अधिकार है. इसे देने के लिए हमलोग दूसरे प्रदेशों से आये हैं. नकटा दियारा में वोट डालते कई युवा इस बात को दोहराते हुए कहते हैं, यही तो अधिकार है जिससे हम अपनी बेहतरी के लिए सरकार को चुनते हैं. हमने विकास के लिए अपने वोट को दिया है. नकटा दियारा के युवकएक वोट खुद के लिए भीयह लोकतंत्र का महापर्व है. सभी लोग अवश्य मतदान करें. इस मौके का सदुपयोग सभी लोगों को करना चाहिए. यह पूरी तरह से विधायी प्रक्रिया है. लोग मतदान करें और योग्य प्रतिनिधि को चुने.- राजीव रंजन प्रसाद, जदयू प्रत्याशी, दीघा विधान सभा क्षेत्रवोट से सरकार बनती है. एक-एक वोट से बदलाव आता है. लोग मतदान करें और बेहतर सुविधा के लिए बदलाव लाये. किसी भी प्रकार के लोभ, भय के सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.रणविजय कुमार, माले प्रत्याशी, दीघा विधानसभा क्षेत्रअपने मताधिकार को लेकर लोगों में जागरूकता है. लोग वोट करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाये. मतदान के जरिये बदलाव लाया जा सकता है.संजीव चौरसिया, भाजपा प्रत्याशी, दीघा विधानसभा क्षेत्रपहली बार वोट देने के लिए आयी थी. कुछ घबराहट सी तो थी लेकिन उत्सुकता भी थी. वोट डालने का अनुभव सबसे अलग है. सभी को अपने इस अधिकार का उपयोग करना चाहिए.नेहा कुमारी——————दियारे में दिखी मतदान की धूमकरीब 23 हजार एकड़ क्षेत्र में बसे और लगभग साढ़े छह हजार की आबादी वाले नकटा दियारा में मतदान को लेकर लोगों में गजब का जोश देखने को मिला. वोट के लिए जागरूकता का आलम यह रहा कि सुबह सात बजे से ही लोगों ने अपने वोट डालने शुरू कर दिये. दक्षिण में सोन नद और पूरब में गंगा नदी के बीच में बसे नकटा दियारा में दो पोलिंग बूथ बनाये गये थे. जिस सामुदायिक भवन स्थित पोलिंग बूथ में बूथ संख्या 181, 182 और 183 था वहीं राजकीय मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 184 और 185 बनाये गये थे. इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति कुछ इस तरह की है जिससे किसी भी काम के लिए दियारा के निवासियों को पटना आना जाना पड़ता है. इसके लिए एकमात्र सहारा केवल नाव है. मतदान के दिन भी ऐसी ही कुछ देखने को मिला. पटना में काम करने वाले लोगों का वोट डालने के लिए नकटा दियारा जाने का तांता दिन भर लगा रहा. मतदान करने वाले लोग इस बात को स्वीकार करते रहे कि हमें आज तक आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला है लेकिन यह हमारा अधिकार है. इसलिए हम सभी अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह तो हमारा अधिकार हैवोट डालना तो हमारा अधिकार है. इसलिए हम सब सारे काम को छोड़ कर पहले वोट डालने जा रहे हैं. घर के सारे काम बाद में होंगे. पटना के पाटी पुल इलाके से नाव पर सवार होकर नकटा दियारा वोट डालने वाली महिलाओं से जब यह पूछा गया कि वोट क्यों दे रही हैं, तो उनका कहना था कि अभी तक गांव में बिजली नहीं है, आने जाने के लिए केवल नाव का ही सहारा है. नयी सरकार बनेगी तो उससे हम लोग अपने अधिकार के लिए मांग करेंगे. नाव पर ही सवार वकील राय कहते हैं, हमारा काम तो रोज कमाना और खाना है लेकिन हर पांच साल में यह ऐसा मौका आता है जब हम अपनी पसंद के अनुसार काम वोट देते हैं. आज पहले वोट दूंगा उसके बाद मजदूरी के लिए जाऊंगा.
BREAKING NEWS
शहर से दियारे तक बही लोकतंत्र की बयार
शहर से दियारे तक बही लोकतंत्र की बयारमतदान करने के लिए उत्साहित दिखे लोगआधी आबादी ने की बड़ी संख्या में हिस्सेदारीलाइफ रिपोर्टर.पटनालोकतंत्र के महापर्व यानी चुनाव में मतदान करने को लेकर विधानसभा संख्या 181 दीघा में भी मतदान के लिए लोगों ने पूरे जोश खरोश के साथ हिस्सा लिया. देश के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement