पटना सिटी: महंगाई व भ्रष्टाचार में डूबी केंद्र सरकार से ऊब चुकी जनता ने अब नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है. गांधी मैदान में रविवार को होनेवाली हुंकार रैली में परिवर्तन का गवाह बनेगी. यह बात पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे ने हुंकार रथ के साथ प्रवेश करने पर कही. 21 जिलों से रथयात्र कर लौटै चौबे ने जब पटना साहिब में प्रवेश किया, तो अमित कानोडिया, अविरल शाश्वत, राहुल राज आदि ने स्वागत किया.
इधर, अजिर्त डिंपल, रवि, मनप्रीत, मानिक राज, गुंजन, अशोक तिवारी आदि ने बाइक जुलूस निकाला. मारुफगंज मंडी में व्यापारियों के बीच जनसंपर्क चलाया गया, जिसमें मनोज केसरी, विनय अग्रहरि, अरुण केसरी, मनोज यादव, गुडडू अग्रवाल, अजय अग्रवाल संजय केसरी आदि शामिल थे. अतिपिछड़ा विकास मंच के जयकृष्ण प्रसाद चंद्रवंशी, भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राजकुमार चंद्रवंशी आदि ने भी जनसंपर्क किया. भाजपा वाणिज्य मंच के महानगर अध्यक्ष राजेश साह ने भी अभियान चलाया. दूसरी ओर, भाजपा टेकारी मंडल की ओर से नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उद्घाटन विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने किया. साथ ही विधायक के नेतृत्व में मोटरसाइकिल जुलूस भी निकाला गया.
हनुमान जी को दिया निमंत्रण कार्ड
भाजपा क्रीड़ा मंच की ओर से हनुमान मंदिर में आमंत्रण कार्ड अर्पित करने के साथ रैली की सफलता के लिए प्रार्थना की गयी. इसमें संजीव यादव, अजीत चंद्रवंशी, नवल सिन्हा, अमित कानोडिया आदि शामिल थे. इधर, हुंकार रैली को लेकर महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से गांधी सेतु व एनएच पर चेक पोस्ट बनाये गये हैं. जहां मुस्तैद पुलिसकर्मी जाम न लगे इसके लिए कार्य करते दिखे. इतना ही वाहनों की खराबी से लगनेवाले जाम से निबटने के लिए चार जगहों पर क्रेन की भी व्यवस्था की गयी है
रैली में भाग लेने के लिए जनसंपर्क
दानापुर . हुंकार रैली को लेकर प्रचार अभियान अंतिम चरण में है. भाजपा के ग्रामीण लोक कला प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लखबीर सिंह यादव व पूर्व मुखिया रामेश्वर के नेतृत्व में मुसलिम महिलाओं ने ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से रैली में काफी संख्या में पहुंच कर नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने की अपील की. श्री यादव मुसलमानों के घर-घर जाकर रैली में आने का न्योता दे रहे थे. फहरान खातून , शबनम परवीन, हसन इमाम , शहीदा खातून आदि ने मुसलिम महिलाओं से रविवार को गांधी मैदान में आकर नरेंद्र मोदी के भाषण सुनने को कहा.
वहीं, दाउदपुर में रैली रथ को हरी झंडी दिखा कर सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया ने रवाना किया. इधर, एसडीओ राहुल कुमार ने रविवार को गांधी मैदान में होनेवाली भाजपा की हुंकार रैली के मद्देनजर सगुना मोड़ पर कंट्रोल रूम बनाया गया. उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में दो दंडाधिकारी समेत 40 पुलिस बलों को तैनात किया गया है़ इधर, हुंकार रैली की सफलता को लेकर शनिवार को भाजयुमो ने रामजयपाल मोड़ से बाइक जुलूस निकाला, जिसे हरी झंडी दिखा कर भाजयुमो के मधुकेश्वर देसाई व अतुल कुमार ने रवाना किया. मौके पर रमण सिंह, राजेश सिंह, अमरजीत सिंह, सोनू यादव, अंशुमन, मनीष सिंह आदि मौजूद थे.
खगौल:हुंकार रैली को लेकर नगर के मोती चौक से बाइक जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण किया गया. रैली को विधायक आशा सिन्हा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर विश्वामित्र उपाध्याय,हर्ष चंद्र गुप्ता, गणोश प्रसाद,शंकर चौधरी,पार्षद राजेश राय,ज्ञानी प्रसाद, रंजीत मिश्र,सेराज अहमद,तनवीर अहमद,आशुतोष चंद्र श्रीवास्तव, भरत पोद्दार,राजू एवरग्रीन,अवधेश पांडेय,मंगलेश्वर आदि मौजूद थे.
फुलवारीशरीफ:हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए शनिवार को नगर मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, युवा प्रोफेशनल रोल के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, व्यवसाय मंच ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजकुमार (राजू), युवा महामंत्री संजय कुमार पासवान व मांझी संजीव कुमार अकेला के नेतृत्व में शहीद भगत चौक से चुनौटी कुआं, महत्वाना, चौराहा, सदर बाजार, रानीपुर नहर, करोड़ीचक , साकेत विहार ,मित्रमंडल कॉलोनी व एनएच- 98 में आमसभा की गयी. इसमें शामिल भाजपा नेताओं ने हुंकार रैली में पटना के गांधी में पहुंचने का न्योता दिया. इस अवसर पर कुमार अरविंद गुप्त, नवाब हैदर बंजारा, विजय गुप्ता, वार्ड पार्षद रमेश यादव, सत्यनारायण चौधरी, महेश राय, रवि प्रकाश, बृजनंदन यादव, अजय कुमार, अमरजीत कुमार, इंद्रदेव पंडित, उदय प्रसाद, प्रभु केसरी, विंध्याचल राय, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.
बाद में फुलवारी नगर मंडल की समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें अनिल कुमार ने जानकारी दी कि मोटरसाइकिल व 70 टेंपो से रैली में 500 लोग गांधी मैदान जायेंगे.