28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट देने पैदल जाना ही होगा बेहतर

पटना : मतदाता वोट देने के लिए अपने वाहन का प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन बूथ के दो सौ मीटर के अंदर उन्हें वाहन ले जाने पर मनाही है. उसके बाहर वाहन को पार्क कर उन्हें पैदल ही बूथ तक जाना होगा. अगर वाहन लेकर निकलें, तो पूरे कागजात साथ लेकर निकलें और निकलने का […]

पटना : मतदाता वोट देने के लिए अपने वाहन का प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन बूथ के दो सौ मीटर के अंदर उन्हें वाहन ले जाने पर मनाही है. उसके बाहर वाहन को पार्क कर उन्हें पैदल ही बूथ तक जाना होगा.
अगर वाहन लेकर निकलें, तो पूरे कागजात साथ लेकर निकलें और निकलने का उचित कारण भी होना चाहिए, अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं, क्योंकि चप्पे-चप्पे पर ट्रॉली लगाकर चेकिंग पोस्ट बना दिया गया है और बिना चेकिंग को उन्हें एक कदम भी बढ़ने नहीं दिया जायेगा. हो सकता है कि दो-तीन चेकिंग प्वाइंट से होकर गुजरना पड़ सकता है. वाहन के बजाय पैदल ही बूथ पर जायें तो बेहतर होगा. क्योंकि अगर किसी कारणवश कागजात की कमी पायी जाती है, तो वाहन चुनाव के अगले दिन गुरुवार को ही छूटेगी.
एसएसपी ने की शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील
एसएसपी विकास वैभव ने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा कर्मियों के उनके कार्य में सहयोग करने का भी आग्रह किया है. उन्होंने किसी प्रकार की अफवाह पर भी ध्यान न देने की अपील की है. एसएसपी विकास वैभव ने कहा कि अगर किसी को कोई समस्या हो या कोई जानकारी देना चाहते हैं, तो वह जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम या डायल 100 पर सूचना दे सकते हैं.
मतदान के दौरान वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं
पटना. मतदान के दौरान वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं रहेगा. लोग अपने वाहनों से मतदान केंद्र से निर्धारित दूरी तक आ सकेंगे. सड़कों पर चलनेवाले वाहनों के आवागमण पर कोई रोक नहीं है.
बुधवार को तीसरे चरण के मतदान के दौरान वाहनों के परिचालन के बारे में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने कहा कि सामान्य रूप से वाहनों की जांच होगी और लोग कहीं भी आवाजाही कर सकते हैं. मतदान के दौरान महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों के परिचालन बंद होने संबंधी प्रश्न के जवाब में कहा कि वाहनों की जांच के बाद परिचालन पर रोक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें