Advertisement
बेहतर स्कूल संचालन पर पुरस्कृत होगी शिक्षा समिति
पटना : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करनेवाले स्कूलों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके लिए विद्यालय शिक्षा समिति को स्कूल संचालन के सभी मानकों को पूरा करना होगा. ये पुरस्कार अकेले एक स्कूल की नहीं होगी, बल्कि जिले के एक संकुल का होगा. इसके तहत विद्यालय शिक्षा समिति, जो की पूरे संकुल के स्कूलों की मॉनीटरिंग करती […]
पटना : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करनेवाले स्कूलों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके लिए विद्यालय शिक्षा समिति को स्कूल संचालन के सभी मानकों को पूरा करना होगा. ये पुरस्कार अकेले एक स्कूल की नहीं होगी, बल्कि जिले के एक संकुल का होगा. इसके तहत विद्यालय शिक्षा समिति, जो की पूरे संकुल के स्कूलों की मॉनीटरिंग करती है. उसे पुरस्कृत किया जायेगा.
मध्याह्न योजना निदेशालय की ओर से विद्यालय में बेहतर व्यवस्था स्थापित करनेवाले विद्यालय शिक्षा समिति को अब प्रति वर्ष पुरस्कृत किया जायेगा़ इसमें समिति के सदस्यों की ओर से संचालित स्कूलों की जांच होगी. जांच में जिन स्कूलों के साल भर का परफार्मेंस अच्छा होगा, उसे राज्य सरकार पुरस्कृत करेगी. पुरस्कार राशि में 50 हजार रुपये दिये जायेंगे.
जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के बेहतर संचालन के लिए प्रत्येक जिले में विद्यालय शिक्षा समिति बनायी गयी है. प्रत्येक समिति में लगभग आठ से दस स्कूलों को जोड़ा गया है. स्कूलों से संबंधित सारे निर्णय समिति की अोर से ली जाती है. प्रत्येक समिति में चार से पांच सदस्य होते हैं. इनमें किसी एक विद्यालय का प्रधानाध्यापक, बच्चों के माता-पिता, वार्ड सदस्य के अलावा स्कूल के शिक्षक सदस्य होते हैं. ये प्रतिमाह अपने संकुल विद्यालय में बैठक बुलाते हैं अौर विद्यालय के विकास संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लेते हैं.
योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी कौशल किशोर ने बताया कि बेहतर शिक्षा समितियों को पुरस्कृत किया जाना है. इसके लिए कई आधार दिये गये हैं. इसके जरिये विद्यालय शिक्षा समितियों को अब अपने कार्यों के प्रति सजग रहना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement