23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैट के लिए करें आवेदन, प्रक्रिया जारी

जैट के लिए करें आवेदन, प्रक्रिया जारीतीन जनवरी 2016 को होगा टेस्टकई शहरों में आयोजित होगा टेस्टलाइफ रिपाेर्टर पटनाबिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में कैरियर बनाने को इच्छुक छात्र जेवियर एप्टिट्यूट टेस्ट यानी जैट के लिए नवंबर माह के अंत तक अप्लाई कर सकेंगे. ज्ञात हो कि मैनेजमेंट क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए स्टूडेंट्स कैट […]

जैट के लिए करें आवेदन, प्रक्रिया जारीतीन जनवरी 2016 को होगा टेस्टकई शहरों में आयोजित होगा टेस्टलाइफ रिपाेर्टर पटनाबिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में कैरियर बनाने को इच्छुक छात्र जेवियर एप्टिट्यूट टेस्ट यानी जैट के लिए नवंबर माह के अंत तक अप्लाई कर सकेंगे. ज्ञात हो कि मैनेजमेंट क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए स्टूडेंट्स कैट के बाद जैट को ही चुनते हैं. इस टेस्ट का आयोजन हर साल जेवियर लेबर रिलेशन इंस्टीट्यूट के जरिये होता है. जिसे क्लीयर करने के बाद देश के टॉप बिजनेस स्कूल में एडमिशन होता है. देश के कई टॉप बिजनेस स्कूल कैट और जैट में बेहतर स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स को मौका देते हैं.कई शहरों में होगा आयोजनइस टेस्ट के लिए ऑनलान रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया चार सितंबर को शुरू हुई थी. जिसकी अंतिम तारीख 30 नवंबर है. इसमें शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स के पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए फॉर्म जैट के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कैंडिडेट्स नेट बैंकिंग, केडिट या डेबिट कार्ड के जरिये फीस भर सकते हैं. एग्जाम से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड को जैट के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. इस टेस्ट का आयोजन देश के करीब साठ शहरों में होने के साथ ही दो विदशी शहरों दुबई और काठमांडू में भी होगा.पेन पेपर बेस्ड होगा एग्जामजैट पेन पेपर बेस्ड होगा. यह टेस्ट शुरू से ही ऐसा होता रहा है. इसमें सभी स्टूडेंट्स को एक ही तरह के प्रश्न दिये जायेंगे. इसमें पहले सेट में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें क्वांटिटिटिव, एबीलिटि, इंगलिश लैंग्वेज एंड लॉजिकल रिजनिंग, डिसीजन मेकिंग, जीके से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे वहीं सब्जेक्टिव पार्ट में दिये गये टॉपिक पर एक एसे लिखना होता है. एग्जाम के एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड को जैट के ऑफिशियल वेबसाइट पर से डाउनलोड किया जा सकेगा. इस टेस्ट का परिणाम जैट की साइट पर जनवरी के तीसरे सप्ताह में आयेगा.बॉक्स मैटरआवेदन करने की शुरूआत – चार सितंबर 2016आवेदन करने की अंतिम तारीख – 30 नवंबर 2016शहर बदलने की अंतिम तारीख – 26 नंवबर 2016एडमिट कार्ड डाउनलोड – 20 से 31 दिसंबर 2015एग्जाम की तारीख – तीन जनवरी 2016

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें