यारा सिली सिली में राजनीतिज्ञ बनेंगी मालवडे चक दे इंडिया फिल्म की अभिनेत्री विद्या मालवडे आनेवाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म यारा सिली सिली में एक राजनीतिज्ञ के किरदार में नजर आयेंगी. 2007 में आयी हिट फिल्म में गोलकीपर विद्या शर्मा का किरदार निभानेवाली अभिनेत्री सुभाष सहगल के निर्देशन में बनी फिल्म में एक संक्षिप्त किरदार में नजर आयेंगी. विद्या ने बताया, मैं यारा सिली सिली फिल्म में एक राजनीतिज्ञ का किरदार निभाने जा रही हूं, जो मेरी पूर्व की फिल्म में निभाये गये किरदार से अलग होगा. हालांकि यह एक संक्षिप्त रोल है, लेकिन मेरी भूमिका काफी मजबूत है. यह भूमिका मजेदार है, बोल्ड है और एक छाप छोड़नेवाला चरित्र है. मेरी भूमिका किसी भी वास्तविक राजनीतिज्ञ के जीवन पर आधारित नहीं है, लेकिन मैं अपनी भूमिका खुद निभा रही हूं. किडनैप की 46 वर्षीया अभिनेत्री ने अपने सह अभिनेता लोकप्रिय बंगाली कलाकार परमब्रत चटर्जी की सराहना की और कहा कि सेट पर उनके साथ शानदार लम्हे व्यतीत किये. कहानी में विद्या बालन के साथ काम कर चुके परमब्रत ने फिल्म में अभिनेत्री पाओली डैम के साथ मुख्य भूूमिका निभायी है. रीना भूषण सूरी और नीना सुभाष सहगल द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित यह फिल्म छह नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में संगीत अंकित तिवारी का है.
BREAKING NEWS
यारा सिली सिली में राजनीतज्ञि बनेंगी मालवडे
यारा सिली सिली में राजनीतिज्ञ बनेंगी मालवडे चक दे इंडिया फिल्म की अभिनेत्री विद्या मालवडे आनेवाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म यारा सिली सिली में एक राजनीतिज्ञ के किरदार में नजर आयेंगी. 2007 में आयी हिट फिल्म में गोलकीपर विद्या शर्मा का किरदार निभानेवाली अभिनेत्री सुभाष सहगल के निर्देशन में बनी फिल्म में एक संक्षिप्त किरदार में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement