करवाचौथ के लिए आ गये हैं खास गिफ्ट्सलाइफ रिपोर्टर.पटनात्योहारों और गिफ्ट्स का गहरा नाता है. बात चाहे तीज की हो या करवाचौथ की, गिफ्ट्स तो जरूरी होता ही है. गिफ्ट्स भी ऐसा, जो जीवनसाथी को पसंद आये, उसकी यादों में एक और नगीना जुड़ जाये और वह उसे संभाल कर रखे. यही वजह है कि करवाचौथ को लेकर मार्केट में तरह-तरह के गिफ्ट्स आ गये हैं. पति अपनी पत्नी के लिए के लिए ज्वेलरी, साड़ी, पर्स जैसी चीजों के अलावा कुछ अलग तरह के गिफ्ट्स की भी पूछताछ कर रहे हैं, बनवा रहे हैं. उन्हें लुभाने के लिए शॉप वालों ने भी कई वैरायटी के गिफ्ट मंगा कर रखे हैं. गिफ्ट्स गैलेरी में इन दिनों कस्टमाइज गिफ्ट्स की खासी रेंज आयी है. इसमें वे अपना फोटो लगा कर उसे खास बना सकते हैं. गिफ्ट हैंपर फॉर करवाचौथकरवाचौथ के लिए स्पेशल गिफ्ट हैंपर तैयार किया गया है. इसमें मेकअप प्रोडक्ट, वॉच, परफ्यूम, बिंदी, सिंदुर, हेयर एसेसरीज के साथ राजस्थानी, पंजाबी डिजाइनर बैंगल व कई यूनिक आइटम डाले गये हैं. इसकी कीमत 3500 से लेकर 7000 रुपये तक है. इस हैंपर की सजावट भी काफी खूबसूरती से की गयी है. हाइटेक गिफ्ट्स भी है डिमांड मेंपति अब हाइटेक गिफ्ट्स देना भी पसंद कर रहे हैं. गिफ्ट गैलेरी में पति अपना और अपनी वाइफ का फोटो कलेक्शन वीडियो में बनवा रहे है. इसमें बैकग्राउंड में म्यूजिक बजता है और एक के बाद एक फोटोज स्टाइलिश तरीके से सामने आते हैं. यह भी काफी सुंदर है. इसकी कीमत एक हजार से लेकर तीन हजार रुपये तक है. कीमत फोटो की संख्या पर निर्भर करेगी.शोपीस है बहुत सुंदरमार्केट में डिजिटल प्रिंट वाले फोटो के साथ फोटोफ्रेम आये हैं. इसमें हसबैंड और वाइफ की फोटो एडिट करके लगायी जाती है. एक्रेलिक वुड बैंबू के बड़े-बड़े फ्रेम के साथ यह गैलेरीज में मिल रहा है. इसका डिजाइन शाही अंदाज में तैयार किया गया है. यह आपको 800 से 2500 रुपये में मिल जायेगा. कुछ कपल्स टीशर्ट पर भी फोटो प्रिंट करवा रहे हैं, जिसमें टीशर्ट आपको 800 से लेकर तीन हजार रुपये में मिल जायेंगे. ये भी ऑर्डर देकर बनाने होंगे. इस बार स्पेशल चॉकलेट्स भी आयी हैं, जिन्हें खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. इनकी कीमत एक हजार से लेकर तीन हजार रुपये हैं. लव मैसेज के साथ स्टेचुडिजाइनर हैंड मेड बॉक्स में हसबैंड-वाइफ की फोटो, लव मैसेज के साथ स्टेचु अौर एलइडी लाइट लगा कर ऊपर की तरफ ग्लास कवरिंग से कर लैंप तैयार किया गया है, जो रिलेशनशिप की बॉन्डिंग को एक्सप्रेस करेगा. यग आपको 1500 से 4500 रुपये तक मिल जायेगा. इसके साथ ही हसबैंड-वाइफ की फोटो वाला पीलो भी मार्केट में ऑर्डर पर तैयार किया जा रहा है. इसकी कीमत 800 से 2500 रुपये तक है. इसके अलावा आप मैजिक मग, फोन कवर, कैलेंडर, वॉच पर भी फोटो ऑर्डर देकर लगवा सकते हैं. ये सभी गिफ्ट्स आपको 1000 से 3000 रुपये तक मिल सकते हैं. इसके अलावा इस बार 3डी डिजिटल ट्रांसपेरेंट फोटोपीस भी काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसे आप एक-दो दिन पहले ऑर्डर देकर बनवा सकते हैं. इसकी कीमत 1200 से 2000 रुपये तक है. —————————इस बार बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ गयी है. फोटो वाले कॉफी मग, वॉच और फोटो कैलेंडर की मांग ज्यादा है. हमें जो भी ऑर्डर मिलता है, हम उसे एक-दो दिन में तैयार कर के दे देते हैं. – अजय, दुकानदार, गिफ्ट्स हाउस, बोरिंग रोडहमारे यहां अभी बहुत सारे गिफ्ट्स मंगवाये गये हैं. यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है. पिछले साल के मुकाबले इस साल बिक्री ऐसे गिफ्ट्स की बिक्री ज्यादा हो रही है. – सुरेश, आर्चीज हमारे यहां करवाचौथ को लेकर डिजाइनर चॉकलेट की व्यवस्था की गयी है. यह भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. लोगों ने ऑर्डर देकर इसे पहले से मंगवा लिया है.- चंदन प्रसाद, ओनर, कलेक्शंस
BREAKING NEWS
करवाचौथ के लिए आ गये हैं खास गफ्ट्सि
करवाचौथ के लिए आ गये हैं खास गिफ्ट्सलाइफ रिपोर्टर.पटनात्योहारों और गिफ्ट्स का गहरा नाता है. बात चाहे तीज की हो या करवाचौथ की, गिफ्ट्स तो जरूरी होता ही है. गिफ्ट्स भी ऐसा, जो जीवनसाथी को पसंद आये, उसकी यादों में एक और नगीना जुड़ जाये और वह उसे संभाल कर रखे. यही वजह है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement