27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर व मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. समिति के अनुसार इंटर का रजिस्ट्रेशन बिना विलंब शुल्क 31 अक्तूबर तक करवा सकेंगे. वहीं, विलंब शुल्क के साथ इंटर का रजिस्ट्रेशन सात नवंबर तक होगा. समिति ने मैट्रिक के […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. समिति के अनुसार इंटर का रजिस्ट्रेशन बिना विलंब शुल्क 31 अक्तूबर तक करवा सकेंगे. वहीं, विलंब शुल्क के साथ इंटर का रजिस्ट्रेशन सात नवंबर तक होगा.
समिति ने मैट्रिक के भी रजिस्ट्रेशन तिथि में बदलाव किया है. मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन बिना विलंब शुल्क के सात नवंबर तक होगा. वहीं, विलंब शुल्क के साथ 12 नवंबर तक किया जायेगा. ज्ञात हो कि पहले इंटर का 17 अक्तूबर और मैट्रिक का बिना विलंब शुल्क के 29 अक्तूबर तक ही रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरने की तिथि तय की गयी थी.
मैट्रिक और इंटर का रजिस्ट्रेशन अभी चल रहा है. इसके बाद रजिस्ट्रेशन फाॅर्म के करेक्शन का काम होगा, लेकिन इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एक बार ही रजिस्ट्रेशन फार्म करेक्शन के लिए भेजा जायेगा. अभी तक करेक्शन के लिए फाॅर्म के ओएमआर सीट को तीन बार स्कूल व कॉलेज भेजा जाता था.
इंटर का मॉडलपेपर 15 दिसंबर तक निकलेगा : पटना. इंटर का मॉडल पेपर 15 दिसंबर तक निकाल दिया जायेगा. इसको लेकर बिहार बाेर्ड तैयारी भी शुरू कर चुका है. पिछले साल की तरह इस बार भी साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों ही विषयों के मॉडल पेपर निकाले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें