28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी और सच्चाई का मेल दिखाता चरणदास चोर

चोरी और सच्चाई का मेल दिखाता चरणदास चोरप्रेमचंद रंगशाला में हुआ मंचनमध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत हुआ मंचनलाइफ रिपोर्टर पटनाचोर का काम चोरी करना होता है लेकिन अगर कोई चोर सच्चाई के साथ चोरी करे तो यह निश्चित ही आश्चर्य करने वाली बात है. चरणदास चोर ऐसे ही एक चोर की […]

चोरी और सच्चाई का मेल दिखाता चरणदास चोरप्रेमचंद रंगशाला में हुआ मंचनमध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत हुआ मंचनलाइफ रिपोर्टर पटनाचोर का काम चोरी करना होता है लेकिन अगर कोई चोर सच्चाई के साथ चोरी करे तो यह निश्चित ही आश्चर्य करने वाली बात है. चरणदास चोर ऐसे ही एक चोर की कहानी है, जो अपने गुरू यह वचन देता है कि वह चोरी तो करेगा, लेकिन झूठ नहीं बोलेगा. चरणदास अपनी धुन का इतना पक्का चोर है कि वह किसी को नहीं छोड़ता है. चाहे वह कोई भी क्यों ना हो. हुनर के पक्के चरणदास ने शर्त लगा कर रानी के खजाने पर भी हाथ साफ कर दिया. कालांतर में एेसे हालात बनते हैं कि पहले रानी उसकी अनोखी चोरी पर रहम करती है लेकिन बाद में गुस्सा कर उसे कारागार में भी डाल देती है. हबीब तनवीर द्वारा लिखित इस नाटक में चरणदास की भूमिका में सत्यप्रकाश ने बेहतरीन अदाकारी का नमूना पेश किया. अन्य कलाकारों ने भी अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें