प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल से मिल रही ब्रांड व ऑफर की जानकारीपटनाप्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल की गाड़ी ने सोमवार को बेली रोड पर अपनी रफ्तार पकड़ी. इस दौरान शेखपुरा में लोगों को मेनमेंट्स शार्ट के अनेक कलेक्शन और कलर्स के बारे में जानकारी दी गयी. संगीत की धुन और बेहतरीन प्रस्तुति के साथ ही लोगों को मेनमेंट्स शर्ट के रंग-बिरंगे और लेटेस्ट डिजाइन कलेक्शन के बारे में बताया गया. काफी ही किफायती दामों पर शर्ट का यह ब्रांड सभी लिडिंग स्टोर पर मौजूद है. संगीत की धुन पर लोगों ने शर्ट के अनेक कलेक्शन के बारे में जानकारी जुटायी. ये शाम मस्तानी… के साथ ही बड़ी दूर से आये है… गाने गा कर लोगों को बहुत ही खूबसूरत ढ़ंंग से ब्रांड के बारे में जानकारी दी गयी. ब्रांड के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए कहा गया कि कॉटन से बने सभी लेटेस्ट डिजाइन मेनमेंट्स में मौजूद हैं. इसके साथ फैन्सी शर्ट भी इस ब्रांड में मौजूद हैं. बेहतरीन हैं शर्ट काफी अच्छी पहल है. सभी तरह के ब्रांड के साथ विभिन्न दुकानों में चल रहे अन्य ऑफर की जानकारी भी शॉपिंग फेस्टिवल के माध्यम से मिल जाती है. शॉपिंग करने से फायदा भी मिलता है. शॉपिंग करने के साथ ही गिफ्ट भी मिल जाता है. रंजीत कुमार प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के माध्यम से मेनमेंट्स शर्ट की जानकारी प्राप्त कर अच्छा लगा. अब बाजार में इस ब्रांड का भी शर्ट मैं लूंगा. अगर किफायती दामों में बेहतर शर्ट मौजूद है, तो फिर महंगा ब्रांड या शर्ट लेने से क्या फायदा. विरेंद्र अब बाजार के स्टोर पर शॉपिंग करने से पहले मैं जरूर मेनमेंट्स शर्ट की डिमांड करूंगा. शॉपिंग फेस्टिवल की जानकारी इस प्रकार मिलनी चाहिए. लोगों को चलते-चलते अगर कोई जानकारी मिलती है तो यह काफी अच्छा है. प्रभात खबर की यह अच्छी पहल है.मुन्ना सिंह
BREAKING NEWS
प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल से मिल रही ब्रांड व ऑफर की जानकारी
प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल से मिल रही ब्रांड व ऑफर की जानकारीपटनाप्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल की गाड़ी ने सोमवार को बेली रोड पर अपनी रफ्तार पकड़ी. इस दौरान शेखपुरा में लोगों को मेनमेंट्स शार्ट के अनेक कलेक्शन और कलर्स के बारे में जानकारी दी गयी. संगीत की धुन और बेहतरीन प्रस्तुति के साथ ही लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement