21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एपल ने हटाईं पर्सनल सूचनाओं का इकट्ठा करने वाली 250 से ज्यादा एप्‍प

एपल ने हटाईं पर्सनल सूचनाओं का इकट्ठा करने वाली 250 से ज्यादा एप्‍प एपल ने अपने उपभोक्‍ताओं की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए एक अहम कदम उठाया है. एप्पल ने अपने एप्पल स्टोर से लगभग 250 से अधिक एप्प हटा दिए हैं, जो चीन की एक कंपनी द्वारा विकसित गोपनीय साफ्टवेयर किट के जरिए […]

एपल ने हटाईं पर्सनल सूचनाओं का इकट्ठा करने वाली 250 से ज्यादा एप्‍प एपल ने अपने उपभोक्‍ताओं की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए एक अहम कदम उठाया है. एप्पल ने अपने एप्पल स्टोर से लगभग 250 से अधिक एप्प हटा दिए हैं, जो चीन की एक कंपनी द्वारा विकसित गोपनीय साफ्टवेयर किट के जरिए फोन से व्यक्तिगत सूचना इकट्ठा करते थे. एप्पल ने एक बयान में कहा कि हमने एक ऐप्लिकेशन समूह की पहचान की है जो तृतीय पक्ष विज्ञापन इकाई एसडीके का उपयोग कर रहे हैं जो निजी एपीआई का उपयोग करते हैं ताकि ईमेल पते, रूट डाटा जैसी निजी जानकारी अपनी कंपनी के सर्वर को देते हैं. एसडीके का विकास चीन की मोबाइल विज्ञापन प्रदाता यूमी ने किया है. कंपनी ने कहा कि हम डेवलपरों के साथ उनके एप्प के उन्नत मॉडल हासिल करने पर विचार कर रहे हैं जो उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षित हैं. कंपनी ने कहा कि यह हमारी सुरक्षा और निजता दिशा-निर्देश का उल्लंघन है. यूमी के एसडीके का उपयोग करने वाले ऐप को ऐप स्टोर से हटाया जाएगा और नया एप्प यदि एसडीके का उपयोग कर रहा होगा, तो इसे ऐप स्टोर में शामिल नहीं किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें