27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बिना भुगतान कर सकेंगे काम, क्योंकि गूगल ऑफर कर रहा है फ्री एप्स

अब बिना भुगतान कर सकेंगे काम, क्योंकि गूगल ऑफर कर रहा है फ्री एप्स इस सप्ताह गूगल इंक द्वारा घोषणा की गयी है कि वह हाल ही में सॉफ्टवेयर बेचने वाले अन्य ऑफिस के साथ एग्रीमेंट के अंतर्गत आने वाले बिजनेसेज को अपने ऐप्स काम करने के लिए फ्री ऑफर करेगा. आपको बता दें कि […]

अब बिना भुगतान कर सकेंगे काम, क्योंकि गूगल ऑफर कर रहा है फ्री एप्स इस सप्ताह गूगल इंक द्वारा घोषणा की गयी है कि वह हाल ही में सॉफ्टवेयर बेचने वाले अन्य ऑफिस के साथ एग्रीमेंट के अंतर्गत आने वाले बिजनेसेज को अपने ऐप्स काम करने के लिए फ्री ऑफर करेगा. आपको बता दें कि अभी तक सामान्य स्थिति में कोई भी एडवांस फीचर्स के साथ बिजनेसेज में एप्स के एक बेसिक वर्जन पर काम के लिए एक यूजर 5 डॉलर अथवा 10 डॉलर प्रतिमाह के हिसाब से भुगतान करता था. लेकिन अब हालिया समझौते के अंतर्गत बिना कोई कीमत लिए गूगल द्वारा सूइट को बिजनेस एक्सेस दिया जाएगा. इसमें जीमेल, गूगल ड्राइव, कैलेंडर, गूगल डॉक्स आदि प्रोग्राम्स होंगे. यदि कोई कंपनी इस ऑफर को ऊपर ले जाना चाहती है तो उन नये ग्राहकों के लिए गूगल ने कंसलटेंट को भुगतान करने की भी प्लानिंग की है. रोज मैकमिलन (आरबीसी कैपिटल मार्केट इन व माइक्रोसॉफ्ट एनालिस्ट) की माने तो इससे गूगल के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी माइक्रोसॉफ्ट कोरपोरेशन पर मटीरीअल इम्पैक्ट पड़ेगा. आपको जानकारी दे दें कि गूगल की माने तो अभी लगभग एक मिलियन बिजनेसेज कामों के लिए ऐप्स का इस्तेमाल करने हेतु भुगतान कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें