36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष सुरक्षा खाका तैयार, बूथों पर तैनात रहेगा पारा मिलिटरी फोर्स

पटना: तीसरे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा इंतजाम का खाका कागज पर तैयार कर लिया गया है. चुनावी क्षेत्र में संवेदनशील, अति संवेदनशील तथा अति संवेदनशील प्लस वाले इलाकों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा नक्सल प्रभावित जिलों के बूथ पर कड़ी निगहबानी रहेगी. यहां पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती […]

पटना: तीसरे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा इंतजाम का खाका कागज पर तैयार कर लिया गया है. चुनावी क्षेत्र में संवेदनशील, अति संवेदनशील तथा अति संवेदनशील प्लस वाले इलाकों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा नक्सल प्रभावित जिलों के बूथ पर कड़ी निगहबानी रहेगी. यहां पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जायेगी. फोर्स बूथ के 100 मीटर के रेंज को कवर करेंगे. तैयारियों को लेकर डीएम व एसएसपी का दौरा जारी है.

बाढ़, मोकामा समेत अन्य अति संवेदनशील इलाकों में अभी से मॉनिटरिंग शुरू हो गयी है. दाेनों जगहों पर एएसपी स्तर के तीन पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं और वह चुनावी गतिविधियों की टोह ले रहे हैं.

दरअसल, 28 अक्टूबर को पटना, सारण, भोजपुर, बक्सर, नालंदा समेत अन्य जिलों में मतदान होगा. दो चरणों के सफल मतदान के बाद तीसरे चरण के लिए सुरक्षा मसले पर होमवर्क कर लिया गया है. ऐसे इलाके और वहां के बूथ पुलिस की निगरानी में हैं, जहां विवाद और धांधली की आशंका रहती है. ऐसे बूथों पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जायेगी. इसके लिए करीब 200 कंपनी सुरक्षा बल पटना पहुंच चुके हैं.

गांव में जा रहे पदाधिकारी : नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस की विशेष नजर है. यहां पर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी विजिट कर रहे हैं. लोगों को शांति व सुरक्षा का संदेश दिया जा रहा है. यकीन दिलाया जा रहा है कि बूथ पर कड़ी सुरक्षा रहेगी और वह भय मुक्त होकर मतदान करें. इसमें ऐसे भी इलाके शामिल हैं, जहां चुनाव में बूथों पर सन्नाटा ही बना छाया रहता है, लोग भय बस वोट देने नहीं जाते हैं, लेकिन इस बार सुरक्षा व्यवस्था किये जाने के साथ उसकी माॅनिटरिंग भी शुरू कर दी गयी है.
शहर की ऊंची इमारतों पर तैनात रहेगा फोर्स : शहर के कुछ ऊंची इमारतों को चिन्हित किया गया है. यहां पर चुनाव के दिन सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. इन स्थलों को निगरानी प्वाइंट बनाया गया है. यह स्थल ऐसे हैं, जहां से किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर सुरक्षा जवान पोजिशन ले सकेंगे

कल संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च
चुनाव से एक दिन पहले 27 अक्टूबर की शाम संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जायेगा. इसमें सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, एसआरएफ, बीएमपी समेत अन्य सुरक्षा जवान रहेंगे. इसमें पटना सिटी, दानापुर, फुलवारीशरीफ, फतुहा, मोकामा, बाढ़ समेत अन्य इलाके में फ्लैग मार्च किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें