पटना : दीघा थाने की विवेक विहार कॉलोनी में पासपोर्ट ऑफिस पटना के सुपरिटेंडेंट सुनील कुमार प्रसाद के आवास से चोरों ने चार लाख के गहने व डेढ़ लाख नकद चुरा लिया. साथ ही उनके घर में किरायेदार महिला बैंक अधिकारी (इंडियन बैंक) सानिया के फ्लैट का भी ताला तोड़ कर हजारों रुपये कीमत का सामान गायब कर दिया. यह घटना 23 अक्तूबर की देर रात की है. सुनील कुमार प्रसाद व उनका परिवार 20 अक्तूबर को दुर्गापूजा की छुट्टी में अपने रांची स्थित ससुराल गये हुए थे. सानिया भी रांची की रहनेवाली है. वे भी अपने घर गयी हुई थीं. अगले दिन 24 अक्तूबर को उनके पड़ोसी ने घटना की जानकारी दी, तो वे लोग रविवार को सपरिवार पटना पहुंचे.
मेन गेट का नहीं टूटा था ताला
सुनील कुमार जब अपने आवास पर पहुंचे तो पाया कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ नहीं था. इसके बाद वे जब अंदर पहुंचे तो पाया कि सारे कमरे में सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी को तोड़ कर गहने व नकद चोरों ने निकाल लिया था. इसके साथ ही फर्स्ट फलेार पर रहनेवाली बैंक अधिकारी के फ्लैट का भी ताला टूटा था और मंहगे सामान गायब थे.
हालांकि वे अपने साथ आभूषण ले गयी थी, जिसके कारण बच गया. छानबीन में यह जानकारी मिली है कि चोरों ने गलियारी से पीछेवाले कमरे को खोल कर घटना को अंजाम दिया था. घरवालों को आशंका है कि चोर छत के रास्ते अंदर घुसे थे और फिर उसी रास्ते से वापस लौट गये.
फेयर फील्ड कॉलोनी में भी हुई चोरी
चोरों के मनोबल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक ही रात चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया गया. दरअसल पासपोर्ट अधिकारी सुनील कुमार प्रसाद का आवास दीघा की फेयर फील्ड कॉलोनी स्थित विवेक विहार कॉलोनी में है. उसी रात फेयर फील्ड कॉलोनी में रहनेवाले सेना के इंजीनियर तरुण एलेक्स के आवास में भी चोरी की घटना हुई. वहां से भी चोरों ने हजारों के सामान की चोरी कर ली.