मोदी और नीतीश एक सिक्के के दो पहलू : पप्पू यादवफतुहा. जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद पप्पू यादव ने फतुहा हाइस्कूल मैदान में रविवार को सपा उम्मीदवार सतीश कुमार उर्फ बच्चा यादव के पक्ष में चुनावी सभा की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश एक सिक्के के दो पहलू हैं. प्रधानमंत्री ने अच्छे दिन का सपना दिखा कर जनता को गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी लालू के नहीं हो सकते. चुनाव बाद फिर से भाजपा की गोद में जाकर बैठ जायेंगे. वे पद लोलुप व्यक्ति हैं, जो अपने पद के लिए किसी हद तक समझौता कर सकते हैं. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ सरकार चला कर बिहार को बर्बाद कर दिया. उन्होंने लालू और नीतीश दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ने बिहार में विकास का कोई काम नहीं किया है. मौके पर सपा नेता उमेश राय, सपा प्रत्याशी सतीश कुमार उर्फ बच्चा यादव, जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, बबलू यादव आदि ने सभा को संबोधित किया.
मोदी और नीतीश एक सक्किे के दो पहलू : पप्पू यादव
मोदी और नीतीश एक सिक्के के दो पहलू : पप्पू यादवफतुहा. जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद पप्पू यादव ने फतुहा हाइस्कूल मैदान में रविवार को सपा उम्मीदवार सतीश कुमार उर्फ बच्चा यादव के पक्ष में चुनावी सभा की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश एक सिक्के के दो पहलू हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement