तोहार वोट के हो मोल अनमोल, बंटनिया दवैयहै जरूर…सांस्कृतिक कार्यक्रम से मतदाताओं को किया गया जागरूक शहर के नामचीन सिंगर थे मौजूद लाइफ रिपोर्टर, पटनाशाम की ठंडी हवा, पिली रौशनी में संगीतकारों की आवाज और आरजे शशि व अंजलि की एंकरिंग ये तीनों गातिविधियां रविवार को मतदाताओं की शाम यादगारा बना दी. मौका था जिला प्रशासन द्वारा श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ‘बिहार विधानसभा निर्वाचन-2015 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान’ में हुए सांस्कृति कार्यक्रम के आयोजन का. एसकेएम हॉल में आते के साथ ही शशि और अंजलि की आवाज से श्रोताओं को गुदगुदा रही थी. लोकगीत गायिका शारदी सिन्हा, संगीतकार शशि सुमन, लिटिल चैंप के केशव, इंडियल आइडल के रितिका राज व पटना गिटार क्लब से आजमी एवं इला व आरजे शशि व अंजलि ने अपने-अपने अंदाज में मतदाताओं को किया जागरूक किया. सबसे पहले मंच पर लोकगीत गायिका शारदा सिन्हा ने मतदाता को जागरूक करने को लेकर कई लोकगीत गायें. उन्होंने सबसे पहले ‘बूंद-बूंद घइला भरै छै जेना, गिन-गिन वोट के सरकार बनैह तेना…, अइलई चुनाव के परबिया हे बहिना, अरे वोट दिये हो, इ आपन अधिकार व, न गवैया हो इ आपन अधिकार व…, तोहार वोट के हो मोल अनमोल, बंटनिया दवैयहै जरूर…, इसके बाद तो हॉल में तालियों की आवाज थम नहीं रही थी. वहीं इसके तुरंत बाद नये मतदाता जो पहली बार वोट देंगे उनके लिए भी सिन्हा ने ‘चुनाव तो पर्व है… सोच लीजिए, हरेक मत है किमती वोट जरूर दिजिए, साल 18 पूरे चलत युवा वर्ग आगे बढ़ के वोट कीजिए… वोट जरूर किजिए आप 18 वर्ष के वोट जरूर दिजिए…, यह गाना गा कर युवाओं को मोटिवेट कर दिया. वहीं लोकतंत्र के बाद लोक आस्था के पर्व छठ पर आधिरित गीत ‘सोना सखुनिया हो दीना नाथ घूमै छै संसार आन दिन उगे दैहो दीनानाथ आहो भोर मिलसर.. शशि के आग्रह करने पर उन्होंने श्रोताओं को सुनाया. इसके बाद कहे तोसे सजना, ये तोहरी सजनियापग पग लिये जाऊं, तोहरी बलइयांमगन अपनी धुन में, रहे मोरा सैंयापग पग लिये जाऊं, तोहरी बलइयां भी श्रोताओं को सुनाया. शारदा सिन्हा ने वोटरों को जागरूक करते हुए कहा कि आप अपना वोट जरूर दें. ताकि एक मजबूत सरकार बने. वहीं केशव त्यौहार ने चुनाव पर खुद का कंपोज किया हुए गाना लोगों को सुनाया. इसके बाद ये हौसला कैसे झुके ये आरजू कैसे रुके…और आवारगी करता हूं… गाना गा कर मतदाताओं को जागरूक किया. केशव ने कहा कि मैं 18 का नहीं हूं, लेकिन मुझे भी अब जल्द 18 वर्ष होने का इंतजार रहेगा ताकि मैं भी अपनी वोट कास्ट कर सकूं. इसके बाद रितिका राज ‘बेखौफ आजाद है जीना मुझे, बेखौफ आजाद है रहना मुुझे… के बाद नाना नान्न्ना2 जजज्ह आ… कांटे रहने दे, गुलाब तोड़ ले नींदों की टहनियों से, ख्वाब तोड़ ले होहोहो कांटे रहने दे, गुलाब तोड़ ले नींदों की टहनियों से ख्वाब तोड़ ले. ख्वाहिशों की हैं, कहानियां पढ़ी चुन ले कहानियां, किताब जोड़ ले फीकी है… गाना गा कर रितिका ने श्रोताओं में जोश व मतदाना करने का जज्बा भर दिया. इसके बाद पटना गिटार क्लब के तरफ से आजमी एवं इला ने निलम प्रभा के लिखी गीत ‘जिंदगी नयी… गाने को कंपोज कर श्रोताओं को सुनाया. इसके बाद संगीतकार शशि सुमन से भी श्रोताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया. आर लक्ष्मण ने मतदाताओं को दिलाया शपथ कार्यक्रम में बिहार के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मण ने सभी मतदाताओं को शपथ दिलाया. इनके साथ तकनीकि विशेषज्ञ चुनाव आयोग दिल्ली प्रतिनिधित्व इरशाद अहमद और वरीय उपसमाहर्ता राजीव कुमार सिंह के साथ अन्य लोग मौजूद थे. हॉल में बैठे लोगों को ‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा, अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.’ यह शपथ दिलायी गयी.
BREAKING NEWS
तोहार वोट के हो मोल अनमोल, बंटनिया दवैयहै जरूर…
तोहार वोट के हो मोल अनमोल, बंटनिया दवैयहै जरूर…सांस्कृतिक कार्यक्रम से मतदाताओं को किया गया जागरूक शहर के नामचीन सिंगर थे मौजूद लाइफ रिपोर्टर, पटनाशाम की ठंडी हवा, पिली रौशनी में संगीतकारों की आवाज और आरजे शशि व अंजलि की एंकरिंग ये तीनों गातिविधियां रविवार को मतदाताओं की शाम यादगारा बना दी. मौका था जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement