एक्सप्लोर करें, तभी सफल होंगेसीआइएमपी में आयोजित कन्वोकेशन में स्टूडेंट्स को मिली डिग्रियांलाइफ रिपाेर्टर पटनाहमेशा कुछ नया करने की काेशिश करें. इससे आपके विकास के रास्ते खुलेंगे. जितना ज्यादा एक्सप्लोर करेंगे, उतना फायदा कैरियर में मिलेगा. ये बातें बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने रविवार को मुख्य अतिथि के तौर पर सीआइएमपी में कन्वोकेशन सेरेमनी के दौरान स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि कैंपस में बहुत ही कम समय में ढेरों सुविधाएं उपलब्ध कर दी गयी हैं. उन्होंने स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की.सीआइपीएम का पहला कन्वोकेशन रविवार को मीठापुर कैंपस में आयोजित किया गया. इसमें वर्ष 2012 से 2015 तक के स्टूडेंट्स मौजूद थे. कन्वोकेशन डे का इंतजार हर किसी को रहता है. खास कर टॉपर्स की बात करें तो उनके जीवन का मानों सबसे अनोखा दिन रहता है. कन्वोकेशन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर सिडबी के चेयरमेन एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर डॉ छत्रपति शिवाजी भी मौजूद थे. विशिष्ट अतिथि ने स्टूडेंट्स को प्राइज दिये. 72 स्टूडेंट्स को डिप्लोमा डिग्री दी गयी. गोल्ड, सिलवर एवं ऑल राउंडर मेडल भी दिये गये.डॉ छत्रपति शिवाजी ने कहा, टेक्सबुक नॉलेज से ज्यादा प्रैक्टिकल नॉलेज अनिवार्य है. कंपेरिजन करना सीखें, तभी जा कर कंपीटीशन का हिस्सा बनेंगे. कभी भी कल की चिंता न करें. हमेशा आज में जीना चाहिए. स्टूडेंट्स को अपने गोल के लिए टारगेट जरूर बनाना चाहिए और उसके लिए आज हर काेशिश करनी चाहिए. सीआइएमपी के चेयरमेन नीतीश कुमार ने कहा, यह बेहद खुशी की बात है कि सीअाइएमपी छठा वार्षिक कन्वोकेशन आयोजित कर रहा है. वहीं सीआइएमपी के डॉयरेक्टर डॉ वी मुकुंद दास ने छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मैं 2012- 2014 बैच का स्टूडेंट हूं. दीक्षांत समाराेह का काफी दिनों से इंतजार था. आज गोल्ड मेडल पा कर काफी उत्साहित हुअा हूं. सीनियर स्टूडेंट होने के कारण नये कैंपस का लुत्फ नहीं उठा पाया, लेकिन फैक्लटी काफी अच्छे हैं. बहुत सारे फैक्लटी अाइआइएम से आये हैं, जाे काफी अच्छा पढ़ाते हैं.सौरभ सिंहगोल्ड मेडल पाकर बेहद खुशी हो रही है. मैं 2013-2015 बैच का स्टूडेंट रहा हूं. ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीआइटी रांची से मैंने की है. एकेडमिक लाइन में ही कैरियर बनाने की मेरी इच्छा है. इस कारण शुरू से पढ़ाई पर फोकस करता था. अंकितमैं काफी खुश हूं कि मुझे प्राइज मिला है. मैं 2013-2015 बैच का स्टूडेंट हूं. फिलहाल आइअाइएएम से पीएचडी कर रहा हूं. मुझे लैक्चर बनना है, क्योंकि मेरे पापा भी पटना के एन कॉलेज में लैक्चर हैं. उनसे काफी उत्साहित होता हूं. अंकुर झामैं 2012-2014 बैच की स्टूडेंट हूं. सीआइएमपी से पढ़ाई करके खुद को लकी मानती हूं. कॉलेज में काफी अच्छी पढ़ाई होती है. मुझे एनजीओ में काम करना अच्छा लगता है, फिलहाल एक साल से एनजीओ में काम कर रही हूं. जॉब के साथ-साथ रिसर्च भी करती हूं, क्योंकि मुझे एकेडमिक नॉलेज भी अच्छी तरह से लेना है. वित्तिकाऑल राउंड डेवलपमेंट का सम्मान पा कर बेहद खुश हूं. मैं 2012-2014 बैच का स्टूडेंट हूं. मैं अपने जूनियर से यही कहना चाहता हूं कि कभी भी थ्योरी नॉलेज पर ज्यादा यकीन नहीं करें. प्रैक्टिकल नॉलेज बहुत मायने रखता है. वीरेंद्र कुमारखुद काे काफी लकी मानती हूं कि इतने अच्छे संस्थान से मैंने पढ़ाई की है. अॉल राउंड डेवलपमेंट के लिए मुझे प्राइज दिया गया है. कॉलेज के फैक्लटी काफी स्पोर्टिव हैं. सीएफए कोर्स करना है, जिसके लिए अभी से पूरी तैयारी कर रही हूं. खुशबू
एक्सप्लोर करें, तभी सफल होंगे
एक्सप्लोर करें, तभी सफल होंगेसीआइएमपी में आयोजित कन्वोकेशन में स्टूडेंट्स को मिली डिग्रियांलाइफ रिपाेर्टर पटनाहमेशा कुछ नया करने की काेशिश करें. इससे आपके विकास के रास्ते खुलेंगे. जितना ज्यादा एक्सप्लोर करेंगे, उतना फायदा कैरियर में मिलेगा. ये बातें बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने रविवार को मुख्य अतिथि के तौर पर सीआइएमपी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement