Advertisement
अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या
मनेर : थाना क्षेत्र के ग्यासपुर, लंका टोला में शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की चोरी के आरोप में लाठी व डंडे से पीट- पीट कर मार डाला. बताया जाता है कि ग्यासपुर, लंका टोला गांव निवासी सुखदेव राय व उनके परिवार के सभी सदस्य घर में रात में सोये हुए […]
मनेर : थाना क्षेत्र के ग्यासपुर, लंका टोला में शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की चोरी के आरोप में लाठी व डंडे से पीट- पीट कर मार डाला. बताया जाता है कि ग्यासपुर, लंका टोला गांव निवासी सुखदेव राय व उनके परिवार के सभी सदस्य घर में रात में सोये हुए थे.
इसी बीच खिड़की के सहारे चोरी की नीयत से अधेड़ व्यक्ति उनके घर के अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था. आहट सुन लोगों की नींद टूट गयी और देखा कि तीन लोग घर में घुसने का प्रयास कर रहे हैं. यह देख घरवालों ने हल्ला किया, तो आसपास के लोग लाठी व डंडे से लैस होकर जुट गये. ग्रामीणों को आता देख कर अधेड़ व्यक्ति के दो साथी मौके पर से फरार हो गये और वह पकड़ा गया. लगातार गांवों में हो रही चोरी की घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़े गये अधेड़ व्यक्ति की जम कर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement