Advertisement
अंतिम दो चरणों में कांग्रेस के स्टार प्रचारक झोंकेंगे ताकत
पटना : अंतिम दो चरणों के चुनाव के लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशी के समर्थन में पूरी ताकत झोंक रही है़ इसके लिए स्टार प्रचारक उतार कर वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद किया जा रहा है़ इसके अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी भी अपने स्तर से टीम भेज कर प्रत्याशी के समर्थन में वोट की […]
पटना : अंतिम दो चरणों के चुनाव के लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशी के समर्थन में पूरी ताकत झोंक रही है़ इसके लिए स्टार प्रचारक उतार कर वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद किया जा रहा है़ इसके अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी भी अपने स्तर से टीम भेज कर प्रत्याशी के समर्थन में वोट की जुगाड़ कराने में लगी है़
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अल्पसंख्यक टीम बाकी के तीन चरणों के चुनाव के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेगी़ दोनों चरणों के चुनाव में प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिन अपना समय दे रहे है़ं तीन दिन में उनकी कुल नौ चुनाव सभाएं होंगी़
इसके अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष खुर्शीद अहमद सैयद हैदराबाद, झारखंड, पश्चिम बंगाल व मुंबई प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अल्पसंख्यक टीम के साथ चुनाव सभा के अलावा वोटरों से घर-घर संपर्क करेंगे़ अल्पसंख्यक टीम का 25 अक्तूबर से दो नवंबर तक टूर प्रोग्राम है़ इसमें 25 व 26 अक्तूबर को टीम द्वारा तीसरे चरण के लिए विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण होगा़ 27 व 28 अक्तूबर को चौथे चरण के क्षेत्र में अल्पसंख्यक नेता प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव सभा करेंगे़ अल्पसंख्यक टीम द्वारा 29 से दो नवंबर पांच दिनों तक पांचवें चरण में होनेवाले क्षेत्राें के लिए प्रचार होगा़ इसमें सीमांचल इलाके में विशेष फोकस है़
अल्पसंख्यक टीम में हैदराबाद से अध्यक्ष फखरूद्दीन, झारखंड से अध्यक्ष शकील अख्तर, पश्चिम बंगाल से अध्यक्ष खालिद इबदुल्ला व मुंबई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निजामुद्दीन रावेन के नेतृत्व में अलग-अलग 24 सदस्यीय टीम विभिन्न इलाके में जाकर चुनाव सभा के अलावा वोटरों से घर-घर जाकर संपर्क करेंगे़ अंतिम दो चरण के चुनाव में कांग्रेस कुल 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है़ इसमें चौथे चरण में आठ व पांचवें चरण में 12 सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार है़ कांग्रेस ने पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम सहित दस नये उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है़
पार्टी ने रामनगर(सुरक्षित), नरकटियागंज, गोविंदगंज, बथनाहा(सुरक्षित)अररिया, पूर्णिया, कदवा, प्राणपुर, मनिहारी व कोढ़ा(सुरक्षित) पर नये उम्मीदवार खड़ा किया है़, जबकि शेष दस सीट वाल्मीकिनगर, बेतिया, रीगा, हरलाखी, बेनीपट्टी, बहादुरगंज, किशनगंज, अमौर, कसबा व भोरे(सुरक्षित) पर पिछले विधानसभा चुनाव में खड़े उम्मीदवार इस बार लड़ रहे है़ं सीमांचल इलाके में बहादुरगंज, किशनगंज व कसबा में कांग्रेस के तीन विधायक है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement