Advertisement
हर-हर मोदी की जगह ‘अरहर मोदी’ का नारा : नीतीश कुमार
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से लेकर दाल की महंगाई पर केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधा है. चितकोहरा बाजार समिति में दीघा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन प्रसाद के पक्ष में चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि अरहर दाल की कीमत अब 200 […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से लेकर दाल की महंगाई पर केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधा है. चितकोहरा बाजार समिति में दीघा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन प्रसाद के पक्ष में चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि अरहर दाल की कीमत अब 200 रुपये प्रति किलो हो गयी है. अच्छे दिन लाने की बात करती थी भाजपा, तो अच्छे दिन तो आ गये हैं.
थाली से दाल गायब हो गयी है और अब सब्जी-भात या माड़-भात खाना पड़ रहा है. लोकसभा चुनाव के समय ‘हर-हर मोदी’ का नारा लगता था, लेकिन अब ‘अरहर मोदी’ का नारा लग रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र के मंत्री कह रहे थे कि बिहार सरकार के कारण बिहार में दाल के दाम बढ़े हैं. हमने उनकी चिट्ठी मंगायी तो उसमें लिखा था कि बंदरगाह में दलहन उतरेगा वहां से बिहार सरकार अपने खर्चे पर उसका उठाव करे और उससे दाल निकलवाकर बेचें. लगता है कि थाना को अब कह देना होगा कि वे अपराध का नियंत्रण छोड़ कर दाल बेचें. वे तो विदेश जाते रहते हैं या फिर चुनाव प्रचार करते हैं.
सब राज्य पर वे कब्जा जमाना चाहते हैं. वे रविवार से फिर चुनाव प्रचार के लिए बिहार आ रहे हैं. अच्छा है, वे जितना बिहार में घूमेंगे हमें उतना फायदा होगा. वे आयेंगे तो कुछ ना कुछ बोलेंगे ही. देश की जनता ने उन्हें वोट दिया था केंद्र सरकार चलाने के लिए, लेकिन काम काज छोड़ बिहार जीतने में लगे हैं. कालाधन तो आया नहीं, लेकिन देश से बाहर जरूर जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा अौर केंद्र सरकार की राजधानी पटना हो गयी है. होटल मोर्या का एक फ्लोर भाजपा के नाम पर बुक है.केंद्र सरकार ने अपनी वादों पर अमल नहीं किया. सीएम ने कहा कि हरियाणा में दो दलित बच्चों को जिंदा जला दिया गया. केंद्र के एक मंत्री ने इसकी तुलना कुत्ते से कर दी.
झारखंड में बिहार के लोगों के लिए फोर्थ ग्रेड की नौकरी पर भी पाबंदी लग गयी, महाराष्ट्र में मराठी नहीं आने पर टैक्सी नहीं चलाने दिया जा रहा है और बिहार में भाजपा को सत्ता चाहिए. उन्होंने जदयू व महागंठबंधन के प्रत्याशी राजीव रंजन प्रसाद को विजयी बनाने का आह्वान किया और समाज में घूम रहे कनफूंकवा से सावधान रहने की नसीहत भी दी.
इस मौके पर सांसद रामनाथ ठाकुर, विधान पार्षद सह जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, विधान पार्षद रणवीर नंदन, प्रवक्ता निरोहा प्रसाद समेत अन्य नेता मौजूद थे.
जल संसाधन व सूचना जनसंपर्क मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह शिकारी विधानसभा चुनाव में भी घूम रहा है.इस मौके पर दीघा से जदयू व महागंठबंधन के प्रत्याशी राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव की पुनरावृत्ति बिहार विधानसभा चुनाव में होने जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement