Advertisement
घोटालेबाज लोग उठा रहे पीएम पर अंगुली : सुशील कुमार मोदी
फतुहा/मसौढ़ी : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आजादी के बाद बिहार में अब तक रही कांग्रेस, लालू व नीतीश की सरकारों ने प्रदेश को लूटने का ही काम किया. विकास की बात तो दूर इनके शासनकाल में अलकतरा घोटाला, चारा घोटाला सहित विभिन्न घोटाले हुए, जिससे बिहार की पूरे देश में बदनामी […]
फतुहा/मसौढ़ी : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आजादी के बाद बिहार में अब तक रही कांग्रेस, लालू व नीतीश की सरकारों ने प्रदेश को लूटने का ही काम किया. विकास की बात तो दूर इनके शासनकाल में अलकतरा घोटाला, चारा घोटाला सहित विभिन्न घोटाले हुए, जिससे बिहार की पूरे देश में बदनामी हुई. अब यही घोटालेबाज लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अंगुली उठाने का काम कर रहे हैं, जिनका देश-दुनिया में चौतरफा नाम हो रहा है.
श्री मोदी शनिवार को फतुहा के अलावलपुर हाई स्कूल मैदान में एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार सिंह के पक्ष में एक चुनाव जन सभा को संबोधित कर रहे थे. अपने चुनावी घोषणापत्र की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि 50 हजार छात्र–छात्राओं को प्रतिवर्ष लैपटाॅप व हर गांव के टोलों में बिजली पहुंचाने के साथ–साथ गांवों का सर्वांगीण विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि आज डीजल, पेट्रोल सस्ता हो गया है, जिसका विपक्षी कभी जिक्र नहीं करते. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए नीतीश और लालू ने जमाखोरों को खुली छूट देकर दाल के दाम के वृद्धि पर भाजपा को बदनाम कर रही है. भाजपा गंठबंधन दो तिहाई बहुमत से बिहार में सरकार बनायेगी.
एक लाख 65 हजार करोड़ से सूबे का कायाकल्प हो जायेगा : वहीं, मसौढ़ी के गांधी मैदान में हम पार्टी की प्रत्याशी नूतन पासवान के पक्ष में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि मुद्दाविहीन महागंठबंधन सत्ता पाने के लिए एक बार फिर यहां की जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने लालू प्रसाद पर आरोप लगाया कि वे आरक्षण की बात को गलत रूप से तोड़-मरोड़ कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि भाजपा आरक्षण के पक्ष में है. यही कारण है कि राजग ने देश में एक अतिपिछड़े नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया.
उन्होंने लालू प्रसाद पर गौ मांस का मुद्दा उछाल हिंदुओं को अपमानित करने का आरोप लगाया. श्री मोदी ने कहा कि केंद्र द्वारा बिहार को दी गयी राशि एक लाख 65 हजार करोड़ से सूबे का कायाकल्प हो जायेगा. सभा को पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश और लालू ने महादलित परिवार से आनेवाले जीतन राम मांझी को जो अच्छे काम कर रहे थे, को सत्ता से हटा दिया. प्रदेश की जनता इन दोनों नेताओं को विधानसभा चुनाव में सबक सिखायेगी. पूर्व मंत्री ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर परिवारवाद का पोषक होने का आरोप लगाया. सभा को प्रत्याशी नूतन पासवान, पूर्व विधायक धर्मेन्द्र प्रसाद, सुमित अग्रवाल, अनिल यादव समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. अरवल के विधायक चितरंजन कुमार, संजय केसरी, अशोक सिंह मौजूद थे. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी और पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह मसौढ़ी में सभा को संबोधित करने शनिवार की शाम हेलिकॉप्टर से पहुंचे, शाम पांच होने के कारण सड़क मार्ग से ही पटना लौटे.
पीएम के दौरे को ले सीपी ठाकुर का रोड शो
बिक्रम/फुलवारीशरीफ. रविवार को नौबतपुर के सोना गांव में होनेवाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ सीपी ठाकुर ने शनिवार को बिक्रम और फुलवारीशरीफ में रोड शो किया. भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार के साथ वे बिक्रम के सरासत, अराप, गोरखरी, बिक्रम बाजार, पतुत आदि गांवों में घूमे, जबकि फुलवारीशरीफ के भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शंकर गुप्ता के साथ चुनौती कुआं, महतवाना, ग्वाल टोली, इशोपुर, खानकाह, गुलिस्तान मुहल्ला व सदर बाजार में लोगों से मुखातिब होकर उनको पीएम का न्योता दिया व स्थानीय प्रत्याशी को जिताने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement