पटना. सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया(एसयूसीआइ) के उम्मीदवार प्रदेश भर में दस सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. एसयूसीआइ-कम्यूनिस्ट अपने सिद्धांतों के आधार पर जनता के बीच है.
पार्टी की पटना सचिव साधना मिश्रा ने बताया कि एसयूसीआइ के संस्थापक बंगाल के मशहूर स्वतंत्रता सेनानी शिव दास थे. भारत के 24 राज्यों में पार्टी का संगठन है और प्रदेश में सीपीआइ के संयुक्त गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. पार्टी अपने समृद्ध इतिहास के साथ लाेकतंत्र को मजबूत करने में लगी हुई है.