18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 तक हर हाल में लगाएं सिंगल व डबल स्ट्रीट लाइट

30 तक हर हाल में लगाएं सिंगल व डबल स्ट्रीट लाइट सख्ती. कमिश्नर ने बुडको को जारी किया निर्देश : फ्लैग- बुडको की लेटलतीफी पर सख्त हुआ प्रशासन संवाददाता, पटना शहर में बुडको की ओर से विभिन्न सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने में होनेवाली लेटलतीफी पर अब प्रशासनिक डंडा चलेगा. कमिश्नर आनंद किशोर ने बुडको […]

30 तक हर हाल में लगाएं सिंगल व डबल स्ट्रीट लाइट सख्ती. कमिश्नर ने बुडको को जारी किया निर्देश : फ्लैग- बुडको की लेटलतीफी पर सख्त हुआ प्रशासन संवाददाता, पटना शहर में बुडको की ओर से विभिन्न सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने में होनेवाली लेटलतीफी पर अब प्रशासनिक डंडा चलेगा. कमिश्नर आनंद किशोर ने बुडको की कार्यशैली पर सख्त ऐतराज करते हुए कहा है कि तीस अक्तूबर तक हर हाल में योजनाओं को पूरा कर लिया जाये, नहीं तो फिर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बुडको के परियोजना निदेशक ने दलील दी है कि डबल आर्म स्ट्रीट लाइट के लिए पोल लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. कमिश्नर ने साफ लहजे में कहा है कि कई इलाके में डबल आर्म स्ट्रीट लाइट पोल लगाने का काम अधूरा पड़ा है, इसे पूरा कर लिया जाये. परियोजना निदेशक ने कमिश्नर को बताया है कि सिंगल आर्म स्ट्रीट लाइट पोल भी लगा दिये गये हैं. कमिश्नर ने कहा है कि शेखपुरा मोड़ के पास 27 सिंगल स्ट्रीट लाइट तथा आइएएस भवन के पास 6 सिंगल स्ट्रीट लाइट 30 अक्तूबर तक लग जाना चाहिए. इसके साथ ही इन स्थलों पर 30 अक्तूबर तक डबल स्ट्रीट लाइट निश्चित रूप से लगा लिया जाये. – सगुना मोड़ स्थल पर 70 स्ट्रीट लाइट- कुर्जी मोड़ से एलसीटी घाट तक 36 स्ट्रीट लाइट- डाकबंगला मोड़ से एग्जीबिशन मोड़ तक 13 स्ट्रीट लाइट – बुद्धमार्ग के प्रेस से ऑटो स्टैंड तक 10 स्ट्रीट लाइट बॉक्स : नौ चाैराहों पर भी चालू होगी ट्रैफिक लाइटराजधानी में 14 जगहों पर ट्रैफिक लाइट शुरू होने के बाद नौ और चौक-चौराहों पर पर 30 अक्तूबर तक ट्रैफिक लाइट शुरू हो जायेगी. जिन चौक पर ट्रैफिक लाइट लगनी है, उसमें रामगुलाम चौक, बाकरगंज मोड़, सिटी चौक, एसपी वर्मा रोड़, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली, भोल्टास मोड़, इनकम टैक्स गोलंबर और पानी टंकी मोड़ शामिल है. कमिश्नर आनंद किशोर ने ट्रैफिक लाइटों के नियंत्रण के लिए बननेवाले नियंत्रण कक्ष को 10 नवंबर तक शुरू कर लेने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें