पटना सिटी की खबरें एक ..गमोरंज में खुद को किया लहूलुहान, नम हुई आंखें गमगीन माहौल में निकाला जंजीरी मातम का जुलूस प्रतिनिधि, पटना सिटी हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत में करबला की जंग का शाब्दिक चित्रण सुन हर शख्स गमगीन था. आंखों से आंसू निकल थे. माहौल पूरी तरह से गमगीन था.मौका था शिया समुदाय की ओर से मुहर्रम की दसवीं तारीख को निकाले जंजीरी मातम के जुलूस का. जुलूस में शामिल हर शख्स ने … मेरे मौला का अजादार बने मेरा बच्चा,…हाय हुसैन हम न हुए जैसे उद्घोष करते हुए नुकीले चाकू व जंजीर से छाती पीट-पीट कर खून से सीना लाल कर लिया था. सड़कों के दोनों ओर खड़ी महिलाएं भी इस कारुणिक माहौल में खुद को न संभाल सकीं और वह भी फफक-फफक कर रो पड़ीं. शनिवार को बौली इमामबाड़ा से जंजीरी मातम का जुलूस निकाला गया, जो अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग गुजरी बाजार, पश्चिम दरवाजा , शेरशाह पथ के मुख्य मार्ग सादिकपुर, मीना बाजार व चैलीटाड़ होते हुए शाह बकार की तकिया करबला तक आया. यहां पर मजलिस शाम-ए-गरिबा का आयोजन किया गया. अलम और ताजियों से सजे मातमी जुलूस में अंजुमन-ए-पंजेतनी, अंजुमन-ए- हैदरी, अंजुमन-ए-अब्बासिया,अंजुमन-ए-हुसैनिया,अंजुमन-ए-सज्जादिया और दस्त-ए-सज्जादिया समेत कई अंजुमन के लोग शामिल हुए. इसमें बौली मसजिद के सैयद मुजफ्फर रजा, चमडोरिया इमामबाड़ा के सचिव सैयद शाह जौहर इमाम जॉनी, डॉ सिकंदर अली, तनवीरुल हसन तन्नू, संजर अली, सरवर इमाम, तनवीर आलम तन्नू व पप्पू समेत दर्जनों की तादाद में शामिल लोग मातमपुर्सी करते चल रहे थे. हालांकि , जंजीरी मातम की जुलूस से पहले मुहर्रम की दसवीं तारीख को सुबह नवाब बहादुर रोड से फूल व अलम के साथ जुलूस निकल कर नौजर कटरा इमामबाड़ा तक आया. यहां पर मजलिस का आयोजन किया गया. इसमें करबला की शहादत पर मौलाना ने तकरीर करते हुए कहा कि सच के लिए शहीद हो गये इमाम हुसैन. इधर, आलमगंज व पठान टोली से भी शिया समुदाय की ओर से अलम का मातमी जुलूस निकाला गया, जो दरगाह करबला तक आया. मिलन के साथ सिपहर व ताजियों का पहलामपटना सिटी. मुहर्रम की दसवीं तारीख पर शनिवार को हजरत इमाम हुसैन व अन्य की शहादत के नाम पर फातिहा पढ़ते हुए अनुमंडल प्रशासन की ओर से की गयी प्रशासनिक व्यवस्था के बीच सिपहर व ताजियों का पहलाम आरंभ हुआ. मुहर्रम की दसवीं तारीख को आरंभ हुए पहलाम का सिलसिला दरगाह करबला में देर रात तक बना रहा. अधिकारियों ने बताया कि पहलाम रविवार को भी होगा.पहलाम को लेकर प्रशासन की ओर से पत्थर की मसजिद, तिराहे की मसजिद व दरगाह करबला में अस्थायी थाना खोला गया था. जहां पर एसडीओ अनिल राय, डीएसपी हरि मोहन शुक्ला, नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बराईक, दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह, राजलक्ष्मी व डीसीएलआर ललित भूषण रंजन समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी देर रात तक जमे थे. दूसरी ओर , अनुमंडल प्रशासन ने 60 जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती गयी है. वहीं संवेदनशील घोषित स्थानों पर थानाध्यक्षों की ओर से कड़ी चौकसी बरती जा रही थी. जुलूस पर सीसीटीवी कैमरे व क्लोज सर्किट टीवी से नजर रखा जा रही है. साथ ही विधि-व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए सघन गश्ती की जा रही है. हालांकि, अशोक राजपथ पर गांधी मैदान से मालसलामी के बीच ऑटो का परिचालन पहलाम की वजह से बाधित रहा. मिलन में शामिल हुए जायरीन दसवीं मुहर्रम पर झाऊगंज के पास चमडोरिया व बंटाऊ कुआं के सिपहर का मिलन हुआ. इसमें सैकड़ों की तादाद में जायरीन शामिल हुए. मिलन समारोह में चमडोरिया शाह के खलीफा मोहम्मद सलाउद्दीन कुरैशी की देख-रेख में भी जुलूस निकाला जहां बंटाऊ कुआं के सिपहर से मिलन हुई. खलीफा के अनुसार मिलन के उपरांत वापस चमडोरिया लौटने पर परंपरा के मुताबिक पहलाम की रस्म निभायी गयी. हालांकि, सिपहर का मुख्य पहलाम रविवार को 11 वें दिन दरगाह करबला में किया जायेगा. खलीफा के अनुसार परंपरा के अनुसार चमडोरिया में अखाड़े का सबसे अंतिम में पहलाम होता है. इधर ,दरगाह करबला में दो दर्जन सिपहर व ताजियों का पहलाम हो चुका है. मानवता का संसार स्थापित करने का संदेश है इमाम हुसैन की शहादत करबला शाह अरजा में फातेहाखानी व नौहाखानी पटना सिटी. मुहर्रम को लेकर करबला दरगाह शाह अरजा में फातेहाखानी व नौहाखानी का आयोजन गद्दीनशीं की अध्यक्षता में हुई. मौके पर आयोजित मजलिस में हजारों की तादाद में जायरीन शामिल हुए. मजलिस की समाप्ति गद्दीनशीं ने दुआ पढ़ कर की. गद्दनशी ने बताया कि यहां सातवीं, आठवीं व नवमी मुहर्रम पर मजलिस का आयोजन होता है. चार सौ साल से भी अधिक पुराने दरगाह शाह अरजा करबला में पहलाम होता आ रहा है. दूसरी ओर खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ के सज्जादननशीन सैयद शाह शमीमद्दीन मुनएमी की अध्यक्षता में मजलिस हुई. इसमें सज्जादानशीन ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत मानवीय मूल्यों, उसूलों व सिद्धांतों की राह में कुरबान हो जाने का सबक देता है. अल्लाह के प्रति अपनी वचनवद्धता कायम रखते हुए हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 अंसारों ने जो कुरबानी दी,वह कुरान शरीफ के सिद्धांतों का पालन कराते हुए गुनाह से बाज आने, इनसान को इनसान समझने, किसी पर अत्याचार न करने व मानवता का संसार स्थापित करने का संदेश देता है. 502 देवी प्रतिमाओं का विसर्जन भद्रघाट में 402 व गायघाट में 100 प्रतिमाएं विसर्जितपटना सिटी. देवी प्रतिमाओं का विसर्जन लगातार तीसरे दिन शनिवार को प्रशासनिक सुरक्षा के बीच अहले सुबह चार बजे तक भद्र घाट व गायघाट में हुआ. प्रतिमा विसर्जन के लिए अनुमंडल प्रशासन ने विसर्जन स्थल भद्र घाट पर अस्थायी थाना खोला था. जहां पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ एसडीओ अनिल राय, डीएसपी हरि मोहन शुक्ला, दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह, नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बराईक समेत प्रशासन व पुलिस के आलाधिकारी सुबह चार बजे तक डटे रहे. एसडीओ ने बताया कि तीन दिनों के अंदर भद्र घाट पर 306 लाइसेंसी व 96 गैरलाइसेंसी प्रतिमाओं अर्थात 402 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है. इसी प्रकार गायघाट पर भी 100 प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ, जिसमें लाइसेंसी 75 और गैरलाइसेंसी 25 प्रतिमाएं शामिल थीं. शिविर में 320 बिछड़े को मिलाया, 170 का उपचार पटना सिटी. मारवाड़ी युवा मंच की ओर से आयोजित पांच दिनों के दशहरा सेवा शिविर में 170 से अधिक मरीजों का उपचार की सुविधा दी गयी, जबकि 320 बिछड़े लोगों को परिवार से मिलाने का काम किया गया. शिविर में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव, विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण सिंह कुशवाहा, पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता, अनिल यादव, चैंबर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष ओपी साह, शशि शेखर रस्तोगी, जोनल आइजी कुंदन कृष्णन व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला ने कार्य की सराहना की. अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने बताया कि समाजसेवा ही मंच का उद्देश्य है़ इसी के तहत शिविर का आयोजन किया जाता है. शिविर की सफलता के लिए संदीप कमलिया, राजकुमार गोयनका, विकास जालान, विष्णु झुनझुनवाला, अमित कानोडिया, राजेश देवड़ा, सूरज राजगढ़िया, कन्हैया झुनझुनवाला, विकेश अग्रवाल, पंकज लोयलका आदि सक्रिय थे. इधर, धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (डीएसएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी योगेश की अध्यक्षता व राष्ट्रीय महासचिव अंजू सिंह के संचालन में सेवा शिविर चौकशिकारपुर में लगाया गया. विसर्जन शोभायात्रा में पूजा समितियां हुईं पुरस्कृत पटना सिटी. श्री नवयुवक समिति भद्र घाट की ओर से भद्र घाट पर विसर्जन के लिए आयी पूजा समितियों को पुरस्कृत किया गया. उदय कला मंदिर सब्जीबाग, पक्का कुआं, भंवर पोखर, चूड़ी मार्केट कदमकुआं , नाला रोड भारत माता पूजा समिति गुरहट्टा, शाहगंज, शनिचरा, मछुआ टोली, कृषि बाजार समिति मुसल्लहपुर, मनोरंजन पूजा समिति चैलीटाड़, बड़ी देवी जी मारुफगंज व महाराजगंज दलहट्टा समेत अन्य पूजा समितियों व दुर्गा बैंड समेत अन्य बैंड बाजों को पुरस्कृत किया गया. समिति के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद लल्लू शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस मौके पर महामंत्री मिथिलेश कुमार, नरेंद्रनाथ यादव, शशि शर्मा, संजय सिंह, सत्पाल मिश्र ,राकेश रंजन सिंह, राजू गुप्ता आदि सक्रिय थे. सर्राफा बाजार चांदी कच्ची : 36,900 (-100) सोना विठूर : 27,100 (+100)22 कैरेट : 26,950 (+100)खरीद : 26,850 (+100)
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक ..गमोरंज में खुद को किया लहूलुहान, नम हुई आंखें गमगीन माहौल में निकाला जंजीरी मातम का जुलूस प्रतिनिधि, पटना सिटी हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत में करबला की जंग का शाब्दिक चित्रण सुन हर शख्स गमगीन था. आंखों से आंसू निकल थे. माहौल पूरी तरह से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement