चुनाव में लगेंगे चार हजार छोटे वाहन1300 बड़े वाहनों का भी इंतजाम कर रहा वाहन कोषांग संवाददाता, पटनाजिले के चौदह विधानसभा में होने वाले चुनाव को लेकर वाहनों का जब्ती अभियान जोर-शोर से प्रारंभ हो गया है. करीब सवा पांच हजार छोटे-बड़े वाहनों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए चौक-चौराहों पर सार्वजनिक वाहनों की जब्ती की जा रही है. जब्त हुए वाहनों को रखने के लिए गांधी मैदान में ही अस्थायी वाहन कोषांग भी खोला गया है. इसी कोषांग से चुनाव में लगाये गये मतदान कर्मियों से लेकर सुरक्षा बलों को वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे.लगेंगे दो हजार ट्रैक्टर-ट्रेलर :अधिकारियों के मुताबिक चुनाव में करीब चार हजार छोटे वाहनों की आवश्यकता हो सकती है, जिनमें करीब दो हजार ट्रैक्टर-ट्रेलर होंगे. इसके अलावा 1100 पिक अप व मैजिक वाहन, 650 सूमो-बोलेरो जैसे व्यावसायिक वाहन और दो सौ मोटरसाइकिल की भी आवश्यकता होगी. 1300 बड़े वाहन की जरूरत भी पड़ेगी. इसके लिए करीब 905 बस, 215 ट्रक और 165 मिनी ट्रक (टाटा-407) का इंतजाम किया जा रहा है. वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी खुद आवश्यकता नुसार जब्त किये जाने वाले वाहनों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.अधिकारियों को मिलेंगे छोटे वाहन : जब्त किये जाने वाले अधिकतर छोटे वाहन (सूमो-बोलेरो) का इस्तेमाल अधिकारी करेंगे. निर्वाचन में लगे ऑब्जर्वर, जोनल व सेक्टर दंडाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, डिजीटल कैमरा वैन, वीडियोग्राफर व वेबकास्टिंग टीम को यह वाहन दिये जायेंगे. इसी तरह, पिकअप वैन व ट्रैक्टरों का इस्तेमाल मतदान दल व गश्ती दल दंडाधिकारियों द्वारा किया जायेगा. केंद्रीय बल व जिला पुलिस बल को बड़े वाहन दिये जायेंगे. गश्ती के लिए जिला पुलिस बल को 200 मोटरसाइकिल भी उपलब्ब्ध कराये जायेंगे.
BREAKING NEWS
चुनाव में लगेंगे चार हजार छोटे वाहन
चुनाव में लगेंगे चार हजार छोटे वाहन1300 बड़े वाहनों का भी इंतजाम कर रहा वाहन कोषांग संवाददाता, पटनाजिले के चौदह विधानसभा में होने वाले चुनाव को लेकर वाहनों का जब्ती अभियान जोर-शोर से प्रारंभ हो गया है. करीब सवा पांच हजार छोटे-बड़े वाहनों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए चौक-चौराहों पर सार्वजनिक वाहनों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement