Advertisement
घर में घुस विवाहिता के साथ की छेड़खानी
मसौढ़ी : पुनपुन थाना अंतर्गत जटडूमरी गांव मे बुधवार की शाम बदमाशों ने विवाहिता के साथ घर में घुस कर छेड़खानी की और उठा कर ले जाने का प्रयास किया. इस संबंध में महिला के पिता ने पुनपुन थाना में गांव के ही मिथिलेश कुमार के साथ तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी […]
मसौढ़ी : पुनपुन थाना अंतर्गत जटडूमरी गांव मे बुधवार की शाम बदमाशों ने विवाहिता के साथ घर में घुस कर छेड़खानी की और उठा कर ले जाने का प्रयास किया. इस संबंध में महिला के पिता ने पुनपुन थाना में गांव के ही मिथिलेश कुमार के साथ तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
महिला के पिता का आरोप है कि मेरी बेटी अपने ससुराल से कुछ दिनों पूर्व आयी थी. पहले तो उसके मोबाइल पर फोन आया, जिसमें अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे उठाने की धमकी दी गयी. बुधवार को मिथिलेश घर के दरवाजे को धक्का मारते हुए घुस आया और उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा. पीड़िता ने शोर मचाया तो उक्त बदमाश भाग खड़ा हुआ. उसके साथ उसके तीन दोस्त और थे, जो घर के बाहर खड़े थे.
टेंपोचालक ने की छेड़खानी : एक अन्य घटना में नदवां-सोनमई पथ स्थित लालसाचक के पास बुधवार की देर शाम टेंपोचालक ने पैसे का प्रलोभन देकर टेंपो पर सवार 17 वर्षीया किशोरी के साथ छेड़खानी की. बाद में किशोरी ने टेंपोचालक धनरूआ थाने के कुंदनचक डोरा पर गांव निवासी पिंटू यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया. बुधवार की देर शाम की घटना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement