नौबतपुर : प्रखंड के सोना गांव स्थित मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होने वाली सभा स्थल पर आइजी कुंदन कृष्णा खुद नजर बनाये रखे हुए हैं. पिछले तीन दिनों से सभा आयोजन की जानकारी होने के बाद स्थानीय पुलिस व जिले के सारे बड़े पदाधिकारी सभा स्थल का बारी-बारी से निरीक्षण करने आ रहे हैं.
जानकारी हो की नौबतपुर की धरती पर पहली बार किसी पीएम का चुनावी सभा में कार्यक्रम हो रहा है. पीएम के कार्यक्रम की जानकारी होते ही सारे रास्ते को दुरुस्त किया जा रहा है. सभा स्थल पर पार्टी के द्वारा तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. पीएम 25 अक्तूबर को समय लगभग दो बजे आने वाले हैं.
पीएम के आने के कारण बिक्रम, पालीगंज और मसौढ़ी विधानसभा पटना जिले का सबसे हॉट सीट बन गया है. कारण की पहली बार देश की आजादी के बाद किसी प्रधानमंत्री का नौबतपुर के इलाके में चुनावी सभा का आयोजन किया जा रहा है. भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार ने बताया कि पीएम की 25 तारीख की सभा नौबतपुर की ऐतिहासिक सभा होगी.