चावल रोटी तवा में मोदी चल गए हवा में : लालूनरेंद्र मोदी ने लोगों से झूठा वादा कर वोट लियालालू को शैतान बोलता है, देश में कुत्ता तक सुरक्षित नहीं हैसंवाददाता, दुल्हिनबाजारचावल की रोटी तावा में मोदी चल गए हवा में. मोदी देश के लिए खतरा है. बिहार में आयेगा तो बिहार के लोगों का भी खतरा बढ़ सकता है. शुक्रवार को दुल्हिनबाजार में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने यह बातें कही. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लोगों से झूठा वादा कर वोट लिया. बोलते थे चीन को दबा देंगे. पाकिस्तान को भगा देंगे. 56 इंच का सीना, अब 32 इंच हो गया है. वे कहते हैं कि जंगल राज-टू आ जायेगा. यदि हमारा राज जंगल राज है, तो लालू के जंगल से भागो नहीं तो भालू से फुंकवा देंगे. लालू को शैतान बोलता है. देश में कुत्ता तक सुरक्षित नहीं है. इंसान को जिंदा जलाया जा रहा है. श्री प्रसाद ने कहा कि पिछले चुनाव में नीतीश और हमदोनों एक-दूसरे के कान खींच रहे थे. चुनाव के दौरान मोदी ने कहा कि हमें जिताइये अच्छे दिन आयेंगे. सब के खातों में काला धन का पंद्रह–पंद्रह लाख रुपये दिये जायेंगे. हर साल पांच करोड़ लोगों को नौकरी देंगे. सरकार बनी तो कुछ नहीं हुआ. लोगों को ठगा गया. लालू ने उम्मीदवार जयवर्धन यादव के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि जब तबला बजेगा धिन-धिन, तब एक पर पड़ेगा तीन–तीन. उन्होंने कहा कि नवविवाहिता अपने कनिया के साथ वोट देने जाएं. इसमें एक भी वोट छूट न पाये. यदि कोई गड़बड़ी हो, तो तुरंत वहां मौजूद मतदान कर्मियों से कहें. यदि सुधार न हो तो फोन करें.
BREAKING NEWS
चावल रोटी तवा में मोदी चल गए हवा में : लालू
चावल रोटी तवा में मोदी चल गए हवा में : लालूनरेंद्र मोदी ने लोगों से झूठा वादा कर वोट लियालालू को शैतान बोलता है, देश में कुत्ता तक सुरक्षित नहीं हैसंवाददाता, दुल्हिनबाजारचावल की रोटी तावा में मोदी चल गए हवा में. मोदी देश के लिए खतरा है. बिहार में आयेगा तो बिहार के लोगों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement