इलाज न करा सका तो बेटी को गंगा नदी में फेंकाकैंसर से पीड़ित थी तीन वर्षीय मासूम अंजु पिता और दादी को जेलप्रतिनिधि, बाढ़/पटनाकैंसर से पीड़ित तीन साल की बच्ची अंजु कुमारी को उसके पिता धनंजय चौधरी और दादी फुल कुमारी देवी ने बाढ़ के उमानाथ श्मशान घाट के सती मंदिर के पास गंगा नदी में फेंक दिया. देखते-देखते गंगा की लहरोंं में मासूम अंजु गायब हो गयी. घटना बुधवार की देर शाम की है. मासूम को गंगा नदी में फेंकते देख कर आसपास के लोगों ने पिता और दादी को अपने कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में पुजारी सुरेंद्र पांडे के बयान पर आरोपित पिता धनंजय चौधरी और दादी फुल कुमारी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार की शाम जेल भेज दिया़ वहीं, पुलिस मासूम का शव बरामद नहीं कर सकी है.जन्म से आंखों में था जख्मथानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में पिता धनंजय कुमार चौधरी ने अपने बयान में बच्ची की हत्या की बात स्वीकार की है. पुलिस ने बताया कि नालंदा जिले के नूरसराय थाना के महंगुपुर गांव निवासी धनंजय चौधरी की पुत्री अंजु कुमारी को एक आंख में जन्म से ही जख्म था. विभिन्न अस्पतालों में काफी उपचार कराया गया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. हालत यह हो गयी कि मवाद निकलते जख्म से कीड़ा निकलने लगा. धनंजय चौधरी अपनी पुत्री की हालत देख कर हताश हो गया. इलाज पर खर्च हो गया काफी पैसाधनंजय चौधरी ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री के कैंसर के इलाज में काफी खर्च हो गया था. वह दर्द से बहुत बेचैन रहती थी. उससे दर्द नहीं सहा जाता था. अंत में उसने अपने कलेजे पर पत्थर रख कर रोग से मुक्ति दिलाने के लिए बाढ़ के सती घाट पर अपनी मां फूल कुमारी देवी के साथ तीन साल की अंजु को लेकर पहुंचा और गंगा नदी में जिंदा फेंक दिया. इसी दौरान सती स्थान घाट के पास पूजा करा रहे पुजारी सुरेंद्र पांडे ने उन्हें बच्ची को फेंकते हुए देख लिया. पुजारी के शोर करने पर आसपास के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया.
इलाज न करा सका तो बेटी को गंगा नदी में फेंका
इलाज न करा सका तो बेटी को गंगा नदी में फेंकाकैंसर से पीड़ित थी तीन वर्षीय मासूम अंजु पिता और दादी को जेलप्रतिनिधि, बाढ़/पटनाकैंसर से पीड़ित तीन साल की बच्ची अंजु कुमारी को उसके पिता धनंजय चौधरी और दादी फुल कुमारी देवी ने बाढ़ के उमानाथ श्मशान घाट के सती मंदिर के पास गंगा नदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement