26 को बांकीपुर के मतदान कर्मी पटना कॉलेज से संभालेंगे ड्यूटी – मतदान कर्मियों और माइक्रो आॅब्जर्वर के लिए तय हुआ योगदान स्थल – सभी अपने गृह प्रखंड मुख्यालय में देंगे योगदान संवाददाता, पटना यदि आप बांकीपुर के मतदान कर्मी या माइक्रो आॅब्जर्वर हैं, तो आपको पटना कॉलेज में 26 अक्तूबर को अपनी ड्यूटी संभालनी होगी. कुम्हरार विस के कर्मचारी हैं, तो गंगा देवी कॉलेज, कंकड़बाग और दीघा विस कर्मियों को बालक हाईस्कूल, गर्दनीबाग में योगदान करना होगा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र वार मतदान कर्मियों और माइक्रो आॅब्जर्वर के लिए योगदान स्थल तय हो गये हैं. सभी मतदान कर्मियों को अपने प्रखंड मुख्यालय में 26 अक्तूबर को योगदान देना होगा. विधानसभा वार सूची जारी कर दी गयी है. इसके अनुसार सभी को योगदान करना है. इसके अलावा सभी पोलिंग पार्टी को उनके विधानसभा मुख्यालय प्रखंड से बूथों की ओर डिस्पैच किया जायेगा. पाेलिंग पर्सनल का डिस्पैच मोकामा, बाढ़ एवं बख्तियारपुर के लिए एएन एस कॉलेज, बाढ़ तथा दीघा, फुलवारी, बांकीपुर एवं कुम्हरार के लिए बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय, पटना साहिब एवं फतुहा के लिए राजकीय पोलिटेकनिक, गुलजारबाग, दानापुर एवं मनेर विधानसभा क्षेत्र के लिए बीएस कॉलेज, दानापुर, मसौढ़ी विधान सभा क्षेत्र के लिए गिरिजा कुअंर उच्च विद्यालय, मसौढ़ी तथा पालीगंज एवं बिक्रम के लिए प्रखंड मुख्यालय, पालीगंज से प्रस्थान कराया जायेगा. डीएम डॉ प्रतिमा ने इस संबंध में सभी पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है. डीएम ने बताया कि इसी के अनुसार सभी अपनी तैयारी दुरुस्त रखेंगे. सभी कर्मचारियों को भेजा गया दूसरा नियुक्ति पत्र : डीएम के मुताबिक विधानसभा चुनाव के लिए पटना जिले में कुल 22641 कर्मियों की आवश्यकता है. प्रथम नियुक्ति पत्र अभी तक सभी कर्मचारियों को निर्गत करने के बाद सेकेंड रैण्डमाईजेशन किया जा चुका है. यहां तक कि सभी कर्मियों को दूसरा नियुक्ति पत्र निर्गत करते हुए तामिला भी करा लिया गया है. इसके बाद सभी कर्मी चुनावी ड्यूटी में अंतिम तौर पर लगेंगे. विधानसभा वार कहां करना है योगदान? मोकामा: श्री कृष्ण मारवाड़ी कॉलेज, मोकामा बाढ़: एएनएस कॉलेज, बाढ़ बख्तियारपुर: प्रखंड कार्यालय, बख्तियारपुर दीघा: बालक हाईस्कूल, गर्दनीबागबांकीपुर: पटना कॉलेज कुम्हरार: गंगा देवी कॉलेज, कंकड़बागपटना साहिब: राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, गुलजारबाग फतुहा: फतुहा हाईस्कूल दानापुर: बीएस कॉलेज, दानापुर मनेर: मनेर हाइस्कूल फुलवारी: उच्च माध्यमिक हाइस्कूल, फुलवारीशरीफ मसौढ़ी: गिरिजा कुंवर हाइस्कूल, मसौढ़ी पालीगंज: पारसनाथ कुशवाहा कॉलेज, अछुआ,पालीगंज बिक्रम:पार्वती हाईस्कूल,बिक्रम
BREAKING NEWS
26 को बांकीपुर के मतदान कर्मी पटना कॉलेज से संभालेंगे ड्यूटी
26 को बांकीपुर के मतदान कर्मी पटना कॉलेज से संभालेंगे ड्यूटी – मतदान कर्मियों और माइक्रो आॅब्जर्वर के लिए तय हुआ योगदान स्थल – सभी अपने गृह प्रखंड मुख्यालय में देंगे योगदान संवाददाता, पटना यदि आप बांकीपुर के मतदान कर्मी या माइक्रो आॅब्जर्वर हैं, तो आपको पटना कॉलेज में 26 अक्तूबर को अपनी ड्यूटी संभालनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement